प्रधानमंत्री की खेलो इंडिया योजना को तवज्जो नहीं देते प्रदेश के खेल मंत्री और सांसद
इंदौर में खेलो इंडिया अस्मिता योजना के तहत श्रीराम स्पोर्ट्स ग्रुप में हुई राष्ट्रीय स्तर की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता, विधायक हार्डिया और मेंदोला ने किया था शुभारंभ, महापौर, पूर्व महापौर ,पार्षद ,नगर अध्यक्ष से लेकर कई जनप्रतिनिधि रहे मौजूद लेकिन प्रदेश के खेल मंत्री और सांसद रहे नदारद
द एक्सपोज़ लाइव न्यूज नेटवर्क इंदौर
इंदौर के श्रीराम जिम में 5 दिन तक चली राष्ट्रीय स्तर की महिला वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश ने भी स्थान पाया ! लगभग 16 राज्यों से आए करीब 100 महिला खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया ! प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक महेंद्र हार्डिया और रमेश मेंदोला ने 17 तारीख को श्री राम स्पोर्ट्स ग्रुप में किया !
5 दिन तक चली प्रतियोगिता में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ,पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे , जयपाल सिंह चावड़ा ,शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के साथ कई पार्षदों ने भी शिरकत की ! जहां महापौर ने अगली प्रतियोगिता में 2 लाख की सहायता राशि संगठन को देने का घोषणा करी वही अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी हर संभव सहायता देने का आश्वाशन दिया और खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ाया !
खेलो इंडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि खेलों के प्रोत्साहन देने के लिए एक महत्वकांशी योजना है जिसके तहत पूरे देश में कई खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है और युवा पीढ़ी को खेलों के प्रति जागृत किया जा रहा है ! पूरे देश भर में योजना को काफी अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है लेकिन बड़े अचरज की बात है की प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग और सांसद शंकर लालवानी पूरे आयोजन से नदारद रहे ! खिलाड़ियों का कहना है की राष्ट्रीय स्तर के इस योजना को प्रदेश के खेल मंत्री नहीं समझ पा रहे हैं यह अत्यंत खेद का विषय है ! पूर्व में वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन का मुख्यालय जबलपुर हुआ करता था जो कि अब इंदौर आ चुका है और उसके बाद लगातार वेटलिफ्टिंग में नए कीर्तिमान और नए खिलाड़ी बन रहे हैं ! इंदौर वेटलिफ्टिंग और पावरलिफ्टिंग का हब भी बनते जा रहा है ! शिरकत करने वाले सभी गणमान्य अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने श्री राम स्पोर्ट्स ग्रुप की तहे दिल से काफी प्रशंसा करी और राष्ट्रीय स्तर के इस सफल आयोजन को करने के लिए बधाइयां भी दी !