मुकाती को मिला नगर का प्रभार 

दिलीप मुकाती बने भारतीय किसान संघ के नगर अध्यक्ष 

मुकाती को मिला नगर का प्रभार 

दी एक्सपोज लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर 

कल भारतीय किसान संघ की प्रांतीय बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए दिलीप मुकाती को नगर अध्यक्ष की कमान सौंप दी गई ! ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दिलीप मुकाती  के कमान  संभालते ही शहर एवं शहरी क्षेत्र के किसानों को अत्यधिक फायदा होने वाला हे !

जमीन से जुड़े दिलीप मुकाती अपनी कार्यशैली के लिए किसानों में अत्यधिक लोकप्रिय हैं और किसान समाज में इनके इस नए पदभार को लेकर काफी जोश और उत्साह हे !  दिलीप मुकाती पिछले 10 वर्षों से भारतीय किसान संघ से जुड़े हुए हैं और कई संवेदनशील मुद्दों पर अपनी बेबाक राय भी दे चुके हैं जिसे शीर्ष नेतृत्व को भी मान्य करना पड़ा हे !  हाल ही में मध्य प्रदेश विधुत मंडल द्वारा किसानों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ खुले रुप में विरोध दर्ज कराया था और पूरे मालवा प्रांत को एक साथ लेकर धरना प्रदर्शन किया था ! वर्ष 2016 में किसान आंदोलन के पूर्व ही दिलीप मुकाती ने संगठन में रहते हुए सरकार को चेताया भी था कि अगर सरकार का रवैया किसानों के हित में नहीं रहा तो परिणाम गलत होंगे और हुआ भी वैसा ही ! सरकार की नीतियों को किसानों के पक्ष में मोड़ने में दिलीप मुकाती का महत्वपूर्ण योगदान रहा है यही कारण है कि आज वह किसानों के बीच में बहुत लोकप्रिय हैं !

कल सर्वसम्मिति से दिलीप मुकाति को शहर का नेतृत्व सौंप दिया गया ,बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय  संघठन मंत्री महेश चौधरी (म.प्र /छत्तीसगढ़ ) प्रांतीय संघठन मंत्री अतुल माहेश्वरी  ,मालवा प्रान्त अध्यक्ष राम प्रसाद सूर्या ,प्रांतीय महामंत्री रमेश दांगी ,प्रान्त जैविक प्रमुख आनंद ठाकुर ,इंदौर जिला अध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह राठौर ,जिला महामंत्री धर्मेंद्र चौधरी मुख्य रूप से मौजूद रहे !