पत्नी से गैंगरेप के आरोपी का फार्म हाउस ढहाया
पत्नी से गैंगरेप कराने वाले आरोपी बिल्डर राजेश विश्वकर्मा के फार्म हाउस को पुलिस और जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए ज़मींदोज़ कर दिया। आरोपी ने इसी फार्म हाउस में पत्नी से दोस्तों के साथ गैंगरेप किया था और उसका प्राइवेट पार्ट सिगरेट से जलाया था।
जिला प्रशासन ने की कार्रवाई, मांगलिया के फार्म हाउस पर चला बुलडोजर
प्रशासन ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ होगी इसी तरह की कार्रवाई
द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.
मांगलिया स्थित इस चर्चित फार्म हाउस में बिल्डर राजेश विश्वकर्मा ने छतीसगढ़ की 32 साल की टीचर से शादी करके लाया था। यहां उसके साथ शर्मनाक और दरिंदगीभरी हरकतें की थीं। पुलिस-प्रशासन की टीम जब सोमवार सुबह फार्म हाउस तोड़ने पहुंची तो यह देखकर दंग रह गई कि वहां ऐशो आराम की हर चीज मौजूद है। कमरों में महंगे बेड, सोफे, अलमारियां और अन्य सामान रखा है।
कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर एसडीएम रविश श्रीवास्तव व तहसीलदार ब्रह्मस्वरूप श्रीवास्तव, सीएसपी पंकज दीक्षित के साथ नगर निगम अलमा और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। सामान बाहर रखवाया गया और चार जेसीबी की मदद से अय्याशी के इस अड्डे को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई। करीब छह घंटे में नगर निगम के अमलने फार्म हाउस को पूरी तरह जमींदोज कर दिया।
अय्याशी हर साजो सामान था मौजूद
राजेश ने फार्म हाउस को अय्याशी का अड्डा बना रखा था। यहां बने बार में महंगी शराब की बोतलें मिलीं। ऑडी कार खड़ी थी। कॉटेज भी बना रखा था। घूमने के लिए छोटी ट्रैवलिंग गाड़ियां और स्पोर्ट्स साइकिल रखी थीं। सेक्स टॉय भी मिले हैं। कमरों में महंगे बेड, सोफे, अलमारियां और अन्य सामान रखा था। कुल मिलाकर फार्म हाउस पर ऐशो आराम की हर चीज मौजूद है।
लाई जाती थीं लड़कियां
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी फार्म हाउस पर लड़कियों को लेकर आते थे। इनके साथ यहां अय्याशी करते थे। ज्यादातर लड़कियां बिल्डर के दोस्त विपिन और नौकर अंकेश लाते थे। राजेश का नौकर अंकेश बघेल इस फार्म हाउस की देखरेख करता है। यहां न्यूड पार्टियां भी होती थीं। दरिंदगी करने वाले नौकर अंकेश बघेल, दोस्त विपिन और विवेक पुलिस की गिरफ्त में हैं।
पहली पत्नी ने कार्रवाई रोकने की लगाई गुहार
कार्रवाई के दौरान राजेश की पहली पत्नी फॉर्म हाउस पहुंची। उसने कहा कि प्रशासन और पुलिस विभाग उसके साथ न्याय करे। 2003 में उसकी राजेश विश्वकर्मा के साथ लव मैरिज हुई थी। वह छावनी क्षेत्र के अग्रवाल परिवार से है। चार पांच साल सब कुछ अच्छा चला इसके बाद राजेश विश्वकर्मा की अय्याशी देखकर दोनों के बीच में विवाद होना प्रारंभ हो गए और वह बॉम्बे हॉस्पिटल क्षेत्र में शेखर प्लेनेट में राजेश के फ्लैट पर रहने चली गई।
पहली पत्नी ने बताया कि 2019 में राजेश यह बोलकर गया कि वह किसी काम से रायपुर जा रहा है और बाद में उसने इस लड़की से शादी कर ली। उसने कोर्ट में गुजारा भत्ता देने और घरेलू हिंसा का प्रकरण दायर कर रखा है। उसने अधिकारियों से गुजारिश की कि उसकी तीन बेटियों को देखते हुए उसके साथ न्याय किया जाए और उक्त फार्म हाउस का कब्जा उसे सौंपा जाए।