हबीबगंज नहीं, अब रानी कमलापति रेलवे स्टेशन
भोपाल का हबीबगंज स्टेशन अब गोंडवाना क रानी कमलापति के नाम से जाना जाएगा। मध्यप्रदेश सरकार के प्रस्ताव को केंद्र ने हरी झंडी दे दी। 15 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी खुद भोपाल आ रहे हैं और स्टेशन पर इसका ऐलान करेंगे।
मध्यप्रदेश सरकार के प्रस्ताव को केंद्र ने दी मंजूरी, अधिसूचना जारी
पीएम मोदी 15 नवंबर को करेंगे स्टेशन का नाम बदलने का ऐलान
द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, भोपाल। Bhopal News.
भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर गोंड राज्य गिन्नौरगढ़ की रानी कमलापति के नाम पर किए जाने का प्रस्ताव मध्यप्रदेश सरकार ने केंद्र को भेजा था। जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर राज्य सरकार के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी।
भोपाल क हबीबगंज स्टेशन अब रानी कमलापति स्टेशन कहा जाएगा। बता दें कि 18 वीं सदी में भोपाल क्षेत्र गोंड शासकों के अधीन था। ऐसा माना जाता है कि उस समय गोंड राजा सूरज सिंह शाह के पुत्र निजाम शाह से रानी कमलापति का विवाह हुआ था। रानी कमलापति ने अपने पूरे जीवन काल में अत्यंत बहादुरी और वीरता के साथ आक्रमणकारियों का सामना किया।
शिवराज सिंह चौहान का माना आभार
जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर हबीबगंज स्टेशन का नाम बदला जाना आदिवासी समाज के लिए एक बड़ी सौगात है। इसको लेकर आदिवासी समाज में हर्ष व्याप्त है और सभी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस कदम पर उनका आभार माना है।
स्टेशऩ का एक प्लेटफॉर्म बंद
हबीबगंज रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के लिए 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आएंगे। कार्यक्रम के लिए प्लेटफार्म नंबर-1 पर मंच तैयार किया जा रहा है। शनिवार से प्लेटफार्म नंबर-1 पूरी तरह बंद रहेगा। रेलवे ने अगले तीन दिन तक प्लेफार्म नंबर-1 पर आने वाली सभी ट्रेनों के प्लेटफार्म में भी बदलाव किया है। हबीबगंज स्टेशन पर जाने वाले यात्री प्लेटफार्म नंबर-5 का उपयोग करेंगे।