इंदौर और भोपाल में इसी सप्ताह लागू होगी पुलिस कमिश्नरी

इंदौर और भोपाल में महीने के अंत तक‌ पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू कर दी जाएगी। दोनों ही महानगरों में पांच-पांच नोटिफिकेशन जारी कर पुलिस कमिश्नर प्रणाली को लागू करेंगे।

इंदौर और भोपाल में इसी सप्ताह लागू होगी पुलिस कमिश्नरी
narottam mishra

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने किया ऐलान, जल्द ही जारी होगा नोटिफिकेशन

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, भोपाल। Bhopal News.

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पुलिस आयुक्त प्रणाली इंदौर और भोपाल में एक सप्ताह में यानी नवंबर माह के अंत तक लागू कर दी जाएगी। आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। विधि विभाग के परिमार्जन और वित्त की अनुमति मिलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा।

पुलिस आयुक्त प्रणाली के अंतर्गत शहरों के सभी थाने आएंगे। इसके अतिरिक्त ऐसे ग्रामीण थाने जिनमें आधा शहर और आधा ग्रामीण इलाका है, वह भी इसके अंतर्गत ही रहेंगे। दोनों शहरों में इस व्यवस्था को लागू करने के लिये पृथक-पृथक पुलिस आयुक्त, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त स्तर के कुल 3 अधिकारी, उपायुक्त स्तर के 8 अधिकारी तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त स्तर के 12 अधिकारी तथा सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के 29 अधिकारी पदस्थ किए जाएंगे।

पुलिस को मिलेंगे अतिरिक्त अधिकार

गृह विभाग के द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा जैसे 107/116, 144, 133, पुलिस एक्ट, मोटरयान अधिनियिम, एनएसए, राज्य सुरक्षा अधिनियम (जिला बदर), प्रिजनर एक्ट, अनैतिक देह व्यापार अधिनियम, शासकीय गोपनीय अधिनियम इत्यादि में संशोधन कर पुलिस को अतिरिक्त अधिकार दिए जाएंगे।