खजराना गणेश मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए निगमायुक्त ने ली बैठक 

श्री गणेश मंदिर खजराना प्रबंध समिति की प्रशासन एवं नगर निगम आयुक्त  हर्षिका सिंह द्वारा एक बैठक आयोजित की गई

खजराना गणेश मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए निगमायुक्त ने ली बैठक 

द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर 

मंदिर पर आने वाले आम श्रद्धालु दर्शनार्थियों की सुविधाओं को बढ़ाने एवं मंदिर में स्थापित गार्डन के सौंदर्यीकरण एवं बच्चों के खेलने कूदने के लिए बगीचा विकसित किये जाने तथा पौधों के माध्यम से ही भगवान श्री खजराना गणेश जी महाराज की प्रतिकृति को उकेरे जाने, नक्षत्र वाटिका, नवग्रह एवं आयुर्वेदिक पौधों को भी लगाए जाने के निर्देश दिए ।

मंदिर परिसर में स्थित लगभग दो एकड़ भूमि पर आठ हजार पौधों से सघन वन लगाये जाने एवं उसमें श्रद्धालु दर्शनार्थी भोजन प्रसादी या स्वल्पाहार पा सके उसके उचित प्रबंध किए जाएंगें। प्राकृतिक एवं पुरातत्व शैली पर मंदिर परिसर को विकसित किये जाने एवं मंदिर परिसर में उच्चस्तरीय साउंड सिस्टम के स्पीकर लगाए जाएंगे जिसमें भगवान श्री गणेश जी महाराज के मंत्रों और संगीतमय भजनों की सुमधुर धुन लगातार चलती रहेगी। मंदिर परिसर में भगवान श्री गणेश जी की समस्त लीलाओं पर आधारित लेज़र शो भी आयोजित किया जाएगा जिसके संबंध में रूपरेखा तय करने के निर्देश दिए। बरसात एवं धूप से बचने के लिए दुकानों के मध्य एवं परिसर में आवश्यक स्थानों पर सेट का निर्माण भी किया जाएगा। 

साथ मंदिर प्रबंधक  घनश्याम शुक्ला  द्वारा सौर ऊर्जा चालित लाइट लगाने का प्रस्ताव दिया गया। सम्पूर्ण परिसर में ई. आर. पी. सिस्टम को स्थापित करना एवं प्रोटोकाल व्यवस्था की एस. ओ. पी. तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम के अधिकारी  महेश  शर्मा,  अनूप  गोयल,  गडेरिया ,  प्रमोद भार्गव  भास्कर शुक्ला, ग्रामीण योजना अधिकारी श्रीमती रूपल चोपड़ा,  घनश्याम शुक्ला  , गौरीशंकर मिश्रा  एवं पुजारी  विनीत  पुजारी अशोक भट्ट उपस्थित थे।