खजराना तालाब की बारिश  के पानी की इन्टेक चैनल पर अतिक्रमण 

अतिक्रमण से चैनल ब्लॉक , बारिश का पानी बहता हुआ पहुंच जाता हे खजराना चौराहा , घुटने घुटने तक होता हे जल जमाओ , लगता हे घंटो का जाम , जनता परेशांंन , जनप्रीतिनिधियों की भी नहीं होती सुनवाई , खुद विधायक कई बार लिख चुके निगम प्रशासन को ,निगम का एक ही उद्देश्य "स्वछता का तमगा " ,बाकि सुविधाओं पर कोई ध्यान नहीं

खजराना तालाब की बारिश  के पानी की इन्टेक चैनल पर अतिक्रमण 

द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नवटवर्क इंदौर 

जैसे जैसे बारिश नज़दीक आ रही हे और प्री मानसून बरसात शुरू हुई निगम की पोल खुलती नज़र आ रही हे ,जहाँ हलकी से बारिश म कई जगह जल जमाओ देखा जा रहा हे ,पूरा शहर एक ही बात कह रहा हे के अभी तो शुरुआत हे आगे न जाने क्या होगा ! अगर बात करें  निगम प्रशासन की तोनिगम का एक मात्र उद्देशय रह गया हे स्वत्छता का ख़िताब सातवीं बार लेने का ! शीर्ष से लेकर नीचे तक बस हर कोई एक ही बात करता नज़र आता हे ! क्या निगम का एक मात्र दाइत्व स्वत्छता ही रह गया ,स्टॉर्म वाटर लाइन ,नालों की सफाई ,जल जमाओ के लिए सरकार कोई और विभाग बनाने वाला हे और अगर ऐसा हे तो कब ? 

इसी समस्या  को लेकर रिंग रोड सेक्टर D के रहवासियों ने कलेक्टर को पत्र लिखा जिसमे उन्होंने मांग करी की खजराना दरगाह से खजराना तालाब तक बरसाती पानी की प्राकर्तिक चैनल पर अतिक्रमण होने के कारण पानी बहता हुवा खजराना चौराहे तक आ जाता हे और घुटने घुटने जल जमाओ हो जाता हे ! इतना ही नहीं खजराना चौराहे पर फ्लाई ओवर बन रहा हे इसलिए इस बारिश में स्थिति और ख़राब होने वाली ह !

इसके पहले भी तत्कालीन पार्षद और विधयक भी निगम को पत्र लिख चुके हैं लेकिन स्वत्छता के तमगे की होड़ ने इनके पत्र को भी दरकिनार कर दिया ,ज़िम्मेदार अधिकारीयों से बात करने पर एक ही जवाब मिलता हे "मीटिंग में हूँ " ! बहरहाल अब गेंद जिलाधीश के पाले में हे ,और उम्मीद की जा सकती हे की इस समस्या का हल इस बारिश के पहले निकल जायेगा ! 

मुझे इस आशय की जानकारी एक्सपोज़ लाइव द्वारा पहेली बारदी गयी  हे ,समस्या पर तुरंत सज्ञान ले कर कार्यवाही की जाएगी ,जनता अगर परेशान हे तो उनकी परेशानी का निराकरण मेरी पहेली प्राथमिकता हे ! अभिषेक ( बबलू ) शर्मा -प्रभारी जलकार्य