इस्लाम शफी का रसूख बरक़रार ,दिखाने के लिए पटेल नगर पर अधूरी कार्यवाही 

पटेल नगर की अवैध 16 एकड़ ज़मीन से बस 24 हज़ार पर कार्यवाही , भूमाफिया फिर गुमराह करने में कामयाब , प्रशासन न्यायालय का बहाना बना रहा जिस ज़मीन पर अवैध अतिक्रमण तोडा वह भी याचिका का हिस्सा , 125 करोड़ की ज़मीन , प्राधिकरण की योजना TPS 1 का हिस्सा !  

इस्लाम शफी का रसूख बरक़रार ,दिखाने के लिए पटेल नगर पर अधूरी कार्यवाही 

द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर 

आज तड़के खजराना के सर्वे नंबर 325/3/2/2  पर जिला कलेक्टर  के आदेश पर नगर निगम द्वारा इस्लाम पिता शफी  के अवैध फार्म हाउस पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई !  कलेक्टर द्वारा पहले ही निगमायुक्त को आदेश देकर तकरीबन 24 हज़ार  स्क्. फीट जमीन जो कि कुख्यात भूमाफिया इस्लाम पिता शफी  के द्वारा अतिक्रमण की गई थी जिस पर अलीशान का फार्म हाउस  बनाकर स्विमिंग पूल और ऑफिस का निर्माण भी कर लिया गया था उसको  ध्वस्त  कर दिया गया !  निगम के अधिकारियों के साथ खुद निगमायुक्त भी मौके पर मौजूद  रही !

 याद रहे यह वही इस्लाम पिता शफी है जिसने शासकीय सीलिंग की लगभग सवा सौ करोड़ की जमीन पर नोटरी के द्वारा सैकड़ों प्लॉट बेचकर करोड़ों की संपत्ति बना ली है !  कुख्यात भू माफिया के नाम से मशहूर इस्लाम पिता सफी  विवादित  जमीनों पर कब्जे करने और सरकारी जमीनों को हथिया  कर करोड़ों का मुनाफा कमाने के लिए मशहूर है ! इतना ही नहीं इस्लाम पिता शफी इतना शातिर है कि प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारियों को गुमराह भी बड़ी आसानी से कर लेता है और बड़ी बात अधिकारी भी गुमराह  हो जाते  है

पूर्व में भी पार्षद की शिकायत पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा चुकी हे 

वर्ष 2014 में पूर्व पार्षद रुबीना इक़बाल खान द्वारा शिकयत कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गयी थी जिसे बाद में रुकवा दिया गया ,आज वही निगम ऐसी अवैध पटेल नगर पर नागरिक सुविद्याएँ देने में लगा हे और चहुंमुखी विकास अवैध बस्ती का किया जा रहा हे ! 

निगम और पुलिस प्रशासन में भूमाफिया की हे अच्छी  पकड़

इसी इस्लाम के कारण पुलिस और निगम अधिकारीयों पर दस्तावेजी साक्ष्यों के साथ साठ गांठ के आरोप लग चुके हैं ,जिसमे दोनों ही विभागों द्वारा इस्लाम को हर बार शिकायतों में गली रख बचने का अवसर दे दिया जाता हे ! इस्लाम पर अभी तक लगभग 16 आपराधिक प्रकरण भी दर्ज हैं !  

 न्यायालीन  प्रक्रिया को हथियार जैसा इस्तेमाल करने में हे माहीर 

इस्लाम शफी का घर भी लगभग 10 हज़ार स्क.फी.  पर सहकारी संस्था की भूमि पर बना हे जबकि न तो वह उस संस्था का सदस्य और न ही उसको संस्था द्वारा भूखंड कभी आवंटित किया गया हे बेशक संस्था पर कुख्यात भूमाफिया दीपक मद्दा का कब्ज़ा हे !   न्यायालीन प्रक्रिया का इस्तेमाल कर इस्लाम अक्सर अधिकारीयों को गुमराह कर देता हे और आज भी कुछ ऐसा ही हुवा ,याचिका के कारन प्रशासनिक अमला छूट पुट कारवाही कर वापस भी हो गया जबकि जिस जगह कार्यवाही की गयी वह भी विचाराधीन प्रकरण का हिस्सा हे ! प्रशासनिक अधिकारी की न्यायालीन विवाद आने पर अक्सर कार्यवाही हैं लेकिन  नहीं देखते की याचिका में लिखे गए तथ्य सही हैं या नहीं ! जिस न्यायालीन प्रकरण का हवाला दे कर प्रशाशनिक अधिकारीयों ने एक बार फिर इस्लाम पिता शफी पर कार्ववाही होने से बचा ली दरअसल वह प्रकरण प्रचलन में आने योगये ही नहीं हे क्यूंकि जिस ज़मीन पर अवैध पटेल नगर बस गया हे उस भूमि का सीलिंग  किलिंग एक्ट के तहत वर्ष 1999 में ही ले लिया गया था ! और अब लगातार  येन  केन प्रकरेण याचिकायें लगाई जा रही हे ! जबकि याचिकाकर्ता को याचिका लगाने का वैधानिक अधिकार बनता ही नहीं ! 

जिस पटेल नगर पर अवैध निर्माण कर लिए गए हैं उसी के कारन प्राधिकरण की RE 2 अधूरी बनी पड़ी हे ,बेशक  प्राधिकरण द्वारा निगम को अतिक्रमण हटाने हेतु आवेदन वर्ष 2022 में ही दिया गया था लेकिन आज तक भी निगम द्वारा इस और कार्यवाही नहीं की जा सकी हे ! 

अभी 24 हज़ार स्क फि भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराइ गयी हे ,न्यायलय में प्रकरण विचारधीन होने के कारण  पटेल नगर की 16 एकड़ ज़मीन पर न्यायालय के आदेश के तुरंत बाद कार्यवाही की जाएगी ! न्यायलय में शासन का पक्ष मजबूती से रखने की लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे ! अंशुल खरे SDM इंदौर 

RE 2 के निर्माण में बाधक घरों को हटाने के लिए निगम से सतत संपर्क किया जा रहा हे जल्द ही निर्माण हटा कर RE 2 को पूरा किया जायेगा ! जहाँ व्यवस्थापन की ज़रूरत होगी वहां वह भी किया जायेगा ! आर पी अहिरवार मु. का अ. इंदौर विकास प्राधिकरण  

शहर में कहीं भी अवैध कॉलोनियों नहीं बनने दी जाएँगी ,जहाँ जहाँ भी सरकारी ज़मीन पर ऐसे निर्माण हो गए हैं उन्हें ध्वस्त किया जायेगा ,आज की कार्यवाही भी उसी का हिस्सा हे ! राजेश उदावत MIC इंदौर निगम