हिंदू जागरण मंच जिला जगन्नाथ का अभ्यास वर्ग
हिंदू जागरण मंच जिला जगन्नाथ का अभ्यास वर्ग दिनांक 7 एवं 8 जनवरी को श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर ग्राम सनावदिया इंदौर में हुवा संपन्न
द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर
अभ्यास वर्ग में विभिन्न कार्यों जैसे महिला सुरक्षा एवं सम्मान तथा स्वाबलंबन का विस्तार पर प्रबोधन प्रांत संगठन मंत्री वरिष्ठ प्रचारक राजेश भार्गव द्वारा किया गया ! भार्गव ने बताया कि सरकार नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति गंभीर है। नारी उत्थान के लिए नारी समाज को सबसे पहले शिक्षित और जागरूक होना होगा। उन्होंने बेटा-बेटी में कोई अंतर नहीं करने और ग्रामीण अंचल की बेटियों को पढ़ा-लिखा कर आगे बढ़ाने की क्षेत्रीय महिलाओं से अपील की। कार्यक्रम में नारी सशक्तिकरण के लिए किए जाने वाले प्रयासों और सरकार द्वारा बनाई गयी नीतियों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की !
भार्गव ने अभ्यास वर्ग में शामिल पदाधिकारियों को शपथ दिलाई की जो लोग नारी गरिमा और स्वाभिमान को दुष्प्रभावित करने की कोशिश करेंगे, बेटियों पर बुरी नजर डालेंगे, उनके लिए प्रदेश की धरती पर कोई जगह नहीं है। यह लोग सभ्य समाज के लिए कलंक हैं। जागरण मंच इन अपराधियों से पूरी कठोरता से निपटेगा और इनकी दुर्गति तय है। लव जिहाद आज एक ज्वलंत समस्या हे और हम उसका विरोध भी करेंगे और दोषियों को पकड़कर उन्हें सजा भी दिलवाएंगे
विभिन्न आयामों व कार्यों की चर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा तथा नगरों में कार्य विस्तार की रूपरेखा एवं नवीन दायित्वों की घोषणा जिला संयोजक धर्मेंद्र तंवर तथा जिला सह संयोजक विनय शर्मा , सचिन तोमर एवं प्रशांत वर्मा द्वारा किया गया , प्रांतीय अधिकारीगण अर्जुन सिंह भदोरिया, महेंद्र पाटीदार एवं श्रीमती अपर्णा शर्मा (दीदी) का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ । वर्ग में सात नगरों के दायित्ववान कार्यकर्ता गण शामिल हुए !