इंदौर में भी डबल डेकर और मल्टी लेयर होगी मेट्रो ट्रेन

इंदौर में भी मेट्रो का डबल डेकर और मल्टी लेयर मॉडल पर काम होगा। इंदौर में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट के कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक में सांसद शंकर लालवानी ने इस बात के निर्देश दिए।

इंदौर में भी डबल डेकर और मल्टी लेयर होगी मेट्रो ट्रेन
metro train meeting

मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक में नागपुर मॉडल आया पसंद

सांसद ने कहा इसी मॉडल पर एबी रोड के एलीवेटेड ब्रिज पर हो काम

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

इंदौर में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट के कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक में महाराष्ट्र मेट्रो प्रोजेक्ट के डायरेक्टर महेश कुमार ने नागपुर में बनाए गए डबल डेकर एवं मल्टी लेयर मॉडल का प्रजेंटेशन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिखाया गया।

सांसद लालवानी ने कहा कि इस तरह का मॉडल इंदौर में भी तैयार किया जाए। विशेष तौर पर एबी रोड पर बनाए जा रहे एलिवेटेड ब्रिज पर इस तरह के मॉडल पर आधारित मेट्रो ट्रेन रूट का निर्माण किया जा सकता है। बैठक में इंदौर मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने पूर्व बैठक में मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी स्थापित करने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुरूप बनाई गई कार्य योजना पर भी प्रेजेंटेशन दिया गया। इसमें बताया गया कि किस तरह से भविष्य में केबल कार, बीआरटीएस एवं रेलवे स्टेशन का इंटीग्रेशन मेट्रो स्टेशन से किया जाएगा।

एयरपोर्ट के पास होना चाहिए स्टेशन

बैठक में दिखाए गए स्ट्रीट लेवल प्लान प्रेजेंटेशन की समीक्षा के दौरान सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि मेट्रो स्टेशन की इंदौर एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी बेहद जरूरी है, क्योंकि पैसेंजर्स की सबसे ज्यादा संख्या यहीं पर मिलेगी और उन्हें मेट्रो से एयरपोर्ट के बीच आने-जाने में परेशानी ना हो इसके लिए मेट्रो स्टेशन एयरपोर्ट के पास ही बनना चाहिए। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ आवश्यक चर्चा भी की जाएगी।

प्रमुख चौराहों पर भी हो स्टेशन

सांसद लालवानी ने इंदौर की प्रमुख क्षेत्रों जैसे गांधीनगर, अरविंदो, चंद्रगुप्त चौराहा एवं विजय नगर चौराहे पर प्राथमिकता के साथ मेट्रो स्टेशन बनाने तथा उसके एलाइनमेंट में आवश्यक संशोधन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एलाइनमेंट एवं स्टेशन का निर्धारण इस तरह से किया जाना चाहिए जो जनता के लिए जन उपयोगी साबित हो। लोगों की सुविधा हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

जनचर्चा के साथ हो निर्माण

कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के निर्माण के दौरान लोगों से चर्चा करना बेहद आवश्यक है। इससे हम इस प्रोजेक्ट को जन उपयोगी बना पाएंगे और लोगों की आवश्यकता अनुसार मेट्रो स्टेशन निर्माण एवं मेट्रो एलाइनमेंट करने में आसानी होगी। फेस 2 के लिये भूमि निर्धारण हेतु तहसीलदार, आरआई, पटवारी तथा नगर निगम एआरओ एवं मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के अधिकारियों के साथ चिन्हित क्षेत्रों का भौतिक सर्वे किया जाएगा और सर्वे के अनुरूप जमीन आवंटित की जाएगी। 

ये रहे मौजूद

बैठक में प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन छवि भारद्वाज, कलेक्टर मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, इंदौर मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के एडिशनल जनरल मैनेजर अनिल कुमार जोशी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।