मध्यप्रदेश में 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। कोरोना के चलते इस बार ये परीक्षाएं 12 फरवरी से होंगी।
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने घोषित की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख, 31 मार्च तक चलेंगी
द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, भोपाल। Bhopal News.
माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने जो तिथि तय की है, उसके अनुसार परीक्षा वर्ष 2021-22 के लिए 10वीं, 12वीं, व्यावसायिक विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (DPSE) और शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि की सैद्धांतिक और प्रायोगिक परीक्षा 12 फरवरी 2022 से आयोजित की जायेगी।
संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने बताया कि सैद्धांतिक परीक्षा 20 मार्च 2022 तक और प्रायोगिक परीक्षा 31 मार्च 2022 तक आयोजित की जायेगी। लोक स्वास्थ्य एवं लोकहित में वर्ष 2019 और 2020 में नोबल कोरोना वाय (कोविड-19) के संक्रमण के दृष्टिगत परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।
जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को
जवाहर नवोदय विद्यालय, इंदौर में सत्र 2022-23 के लिये कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल 2022 को आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिये ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021 निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन की जानकारी नवोदय विद्यालय की वेबसाईट www.navodaya.gov.in पर उपलब्ध है।