इंदौर का पेट भरने के बाद भी नहीं रुक रही बारिश,

इंदौर का पेट भरने के बाद भी नहीं रुक रही बारिश,

इंदौर का पेट भरने के बाद भी नहीं रुक रही बारिश, लगातार पिछले ४ दिनों से जारी बारिश की वजह से आमजन हो रहे परेशान, पिछले कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से नदीया एक और उफान पर है वही शहर के नालो की सफाई चिंता का विषय बनी हुई है

इंजीनियर अतुल सेठ के मुताबिक इंदौर शहर में बहुत सारे नाले हे जो सरस्वती ओर कान्हा नदी मे मिलते हे ओर उपर पुल पुलीयाओ बने हे। इनके पास बहुत सी जगह पानी की लाइन, ओर ड्रेनेज की लाइन भी डाली हे। ये लाइने बरसात  के पानी के बहाव को रोकती हे,ओर इससे इसके उपरी हीस्से मे बाढ, जलराशि की  सम्भावना बढ जाती है। तकनीकी  रुप से ऐसा नही होना चाहिए,  ओर यह बडी तकनीकी लापरवाही है। इसे समय रहते सुधारना होगा। अन्यथा अती र्वृष्ठी, बरसात मे शहर को कठिनाइयों का सामाना करना होगा। वही इन पुल पुलिया के बह जाने का खतरा भी रहेगा। उपरोक्त फोटो बापट चौराहे एम आर 10 के पहले ,नाले के हे। 


इस फोटो में आप देख सकते है की शहर के नालो में कितना कचरा जमा हुआ है जिसकी सफाई नगर निगम ने समय रहते नहीं की तो यह किसी हादसे को जन्म दे सकता है 
ज्ञात हो नगर निगम इंदौर हर साल नालो की सफाई के नाम पर करोडो रूपये खर्च करता है लेकिन जब जरा सी भी बारिश आती है तो सड़को पर पानी इस तरह भर जाता है जैसे की वह सड़क न होकर नदी हो!