आमजन की समस्याओं के लिये 10 मई से विशेष अभियान

राज्य शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार इंदौर जिले में आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिये 10 मई से विशेष अभियान शुरू किया जायेगा। यह अभियान 25 मई तक चलेगा। इस अभियान के तहत राजस्व प्रकरणों विशेषकर नामांतरण, बटवारा, सीमांकन सहित सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज आमजन की समस्याओं संबंधी आवेदनों का निराकरण किया जायेगा।

आमजन की समस्याओं के लिये 10 मई से विशेष अभियान

कलेक्टर इलैयाराजा ने गुलावट को पर्यटन स्थल बनाने का दिया आदेश

सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही पर सीएमएचओ सहित चार को नोटिस

द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क, इंदौर

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज आवेदनों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। सीएम हेल्पलाइन तथा अन्य शासकीय कार्यों में लापरवाही पाये जाने पर परियोजना अधिकारी मनरेगा अनिल पंवार, पीआईयू के कार्यपालन यंत्री पी.के. सक्सेना, एसडीओ फारेस्ट कृष्णा निनामा तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकरी डॉ. बी.एस. सैत्या को शोकाज नो‍टिस जारी करने के निर्देश दिये गये।

कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज आवेदनों का जल्द से जल्द सकारात्मक रूप से निराकरण किया जायें और आवेदनों का निराकरण आवेदक की संतुष्टि के साथ हो। अधिकारी यह प्रयास करे कि उनका विभाग आवेदकों के निराकरण में प्रदेश में अव्वल रहे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी मिलकर यह प्रयास करे कि इंदौर जिला भी प्रदेश में अव्वल बने। 

गुलावट का दौरा करेंगे अधिकारी

कलेक्टर ने कहा कि इंदौर जिले में स्थित गुलावट  गांव के समीप लोटस वैली को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा। इसके लिये विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये गये है।  कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सभी मिलकर गुलावट क्षेत्र को प्रमुख पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करें। इसके लिये सभी अधिकारी गुलावट क्षेत्र भ्रमण कर कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें। समन्वित कार्ययोजना तैयार करने के लिये आरईएस के कार्यपालन यंत्री को जवाबदारी सौपी गई है। कलेक्टर ने यह भी कहा कि सभी विभाग गुलावट में स्थित शासकीय संस्थानों को बेहतर और आदर्श बनाने की कार्रवाई भी करें। 

आपदा प्रबंधन की भी हुई समीक्षा

बैठक में समय-सीमा के पत्रों के निराकरण (टी.एल.) की भी जानकारी में दी गई। आपदा प्रबंधन की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि आपदा से निपटने के लिये उपलब्ध संसाधन एवं आवश्यक संसाधनों का चिन्हांकन किया जा रहा है। इस अवसर पर बताया गया कि अग्नि संबंधी आपदा से निपटने के लिये की जा रही तैयारियों के संबंध में समीक्षा के लिये इसी सप्ताह बैठक होगी।

पराली न जलाने को लेकर होगी सख्ती

कलेक्टर ने निर्देश दिये कि नरवाई (पराली) जलाने संबंधी प्रतिबंध का सख्ती से पालन कराया जाये। पराली जलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई भी की जाये। स्वरोजगार मूलक योजनाओं के तहत को लेकर कलेक्टर ने निर्देश दिये कि लक्ष्यों की पूर्ति के लिये हितग्राहियों से मई माह में ही आवेदन जमा करा लिये जाये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री  अभय बेड़ेकर, श्री अजयदेव शर्मा, श्रीमती सपना लोवंशी, श्री आर.एस. मण्डलोई सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।