एमआर-4 के शेष हिस्से के लिए लगाए जाएंगे निशान

निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने एम आर-4 सांवेर रोड सेक्टर डी से आईएसबीटी तक रोड विस्तारीकरण के संबंध में निगम व इंदौर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों एवं उद्योगपतियों के साथ निरीक्षण किया।

एमआर-4 के शेष हिस्से के लिए लगाए जाएंगे निशान
MR4 IMC Inspection

निगमायुक्त ने उद्योगपतियों के साथ किया रोड का निरीक्षण

अफसरों को आने वाले बाधक निर्माणों की रिपोर्ट बनाने को कहा

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

सांवेर रोड डी सेक्टर से आईएसबीटी तक लगभग 1:75 किलोमीटर रोड का विस्तारीकरण किया जाना है। जिससे उज्जैन रोड से आने वाले ट्रैफिक के लिए एक उपयोगी रोड हो जाएगा। उक्त रोड रेलवे की बाउंड्री लाइन से 24 मीटर व 32 मीटर चौड़ाई पर आने वाली बाधाओं के निशान लगाने के निर्देश आयुक्त द्वारा दिए गए तथा सर्वे उपरांत उक्त रोड निर्माण में कितनी बाधाएं आ रही है, किन-किन की आ रही है, कितनी साइज में आ रही है, यह चिन्हांकित कर, डिटेल रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश अधीक्षण यंत्री राठौर को दिए।

इसके साथ ही नमकीन कलस्टर से गौरी नगर तक लगभग 500 मीटर का रोड मुरम का बना हुआ है, उक्त रोड को सीमेंट कंक्रीट बनाने के लिए निर्देश दिए गए, जिससे आवागमन सरल हो जाएगा। डी सेक्टर में ग्रीनलैंड विकसित करने के भी निर्देश दिए गए तथा औद्योगिक क्षेत्र बी सेक्टर में पुरानी पानी की टंकी जो कि जर्जर हालत में है, उसे तोड़ने के लिए कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव को निर्देश दिए। ए सेक्टर में सांवेर रोड ब्रिज के पास सर्विस रोड के निर्माण के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए गए।

आईडीए देगा निगम को पैसा

एमआर-4 से आईएसबीटी एमआर-10 को जोड़ने वाली 30 मीटर चैड़ी एवं 7 किलोमीटर लम्बाई में सीमेंट कांक्रीट सड़क का निर्माण नगर निगम के सहयोग से करवाये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए 13.62 करोड़ रुपए नगर निगम को दिए जाएंगे।

निगमायुक्त का माना आभार

एआईएमपी अध्यक्ष प्रमोद डाफरिया एवं उपाध्यक्ष योगेश मेहता ने रोड विस्तारीकरण में आने वाली उद्योगों की जमीन के बदले डीआरसी से जमीन दिलाने की मांग रखी। इस पर आयुक्त ने कहा कि इस संबंध में जिला प्रशासन के माध्यम से डीआरसी से बात की जा कर जमीन दिलाने का प्रयास किया जाएगा। एआईएमपी पदाधिकारियों ने सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के साथ ही रोड निर्माण आदि के विकास कार्यों के लए निगमायुक्त का आभार व्यक्त किया।

ये रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री अशोक राठौड़, जोनल अधिकारी नरेंद्र कुरील, विकास प्राधिकरण के अधीक्षण यंत्री ज्ञानेंद्र सिंह जादौन एवं एवं एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्य प्रदेश के अध्यक्ष प्रमोद डफरिया, उपाध्यक्ष योगेश मेहता, सचिव सुनील व्यास, सह सचिव तरुण व्यास, प्रकाश जैन, अनिल पालीवाल, अमित धाकड़ एवं अन्य उद्योगपति इस मौके पर उपस्थित थे।