विधायक हार्डिया पहुंचे बंगाली फ्लाईओवर
बंगाली फ्लाईओवर का काम पहले ही देरी से चल रहा जिससे शहर वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हे ,आज विधयक पुरे दल बल के साथ वहां पहुंचे और कार्य जल्द खत्म कर पुल शहरवासियों को सुप्रुद करने के लिए अधिकारीयों को निर्देश दिए !

विधायक महेंद्र हार्डिया द्वारा आज बंगाली फ्लाईओवर ब्रिज का निरीक्षण किया गया और शेष बचे हुए कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का दिशा निर्देश अधिकारीयों को दिए !
अधिकारीयों ने उन्हें आशवस्त करते हुए कहा की मई अंत तक ब्रिज की लोड टेस्टिंग और अन्य कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे ! कुछ कार्य नगर निगम को करने के हैं जिस के संदर्भ में नगर निगम आयुक्त से भी चर्चा की जाएगी साथ ही साथ इस ब्रिज के नीचे एक तरफ से रहवासियों के लिए वाकिंग ट्रेक एवं बगीचा विकसित किया जाएगा एवं दूसरी भुजा की ओर हॉकर्स झोंन बनाने के निर्देश निगमायुक्त को दिए गए हैं , जिससे आसपास सडको पर जो ठेले लगते हैं वह व्यवस्थित खड़े हो सकेंगे और यातायात सुगम हो पाएगा।
इस अवसर पर P W D के अधिकारी गिरजेश शर्मा, कनासे , ओर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष दीपेश पालवीया, महामंत्री दुर्गेश जलोदिया, विधानसभा पांच के प्रभारी राजेश उदावत पूर्व पार्षद व नगर उपाध्यक्ष भाजपा प्रणव मंडल, श्रीमती आशा उल्हास सोनी, राजेश सोलंकी ,महेश जोशी, तीरथ पाल यादव आदि उपस्थित थे!