खेलो MP युथ गेम्स में भी इंदौर बना नम्बर 1
खेलो mp युथ गेम्स में जबलपुर दूसरे तो भोपाल को मिला तीसरा स्थान
द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क
बधाई हो इंदौर
युवा खिलाड़ियों की मेहनत से एक बार फिर बना हमारा इंदौर नम्बर 1
जी हाँ, खेलो Mp युथ गेम खेल व युवा कल्याण विभाग की युवाओ को खेल के प्रति समर्पित करने के उद्देश्य से कराई जाने वाली मध्यप्रदेश सरकार की बहुउद्देश्यीय योजना में इंदौर के युवा खिलाड़ियों ने मारी बाजी, इंदौर के खिलाड़ियों ने पिछले दिनों जहाँ भारोत्तोलन (वैटलिफ्फ्टिंग) में दबदबा बनाया था और इंदौर संभाग को प्रथम स्थान पर ट्रॉफी दिलवाई थी। वही आज प्रतियोगिता के समापन पर जारी हुई सूची में भी इंदौर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। इंदौर के युवा खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया युथ गेम्स में कुल 98 पदक प्राप्त किये। जिसमे सबसे ज्यादा एथलीट खेलो में 22 पदक प्राप्त किये, वही भारोत्तोलन में 10 ओर कुश्ती में 8 पदक प्राप्त किये।
इंदौर के खिलाड़ियों को जबलपुर से कड़ी टक्कर मिली, जबलपुर के खिलाड़ीयो को 24 स्वर्ण, 27 रजत, 35 कास्य के साथ कुल 86 पदक प्राप्त हुए और वह दूसरे स्थान पर रहा।
इंदौर, जबलपुर के अलावा भोपाल के युवा खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाने में पीछे नही हटे ओर भोपाल को 24 स्वर्ण 18 रजत 35 कास्य पदक के साथ कुल 77 पदक दिलवाए, भोपाल का इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान रहा।
ये रहे इंदौर में आयोजन स्थल
खेलो mp युथ गेम्स पूरे मध्यप्रदेश में अलग अलग जगहों पर हुए लेकिन इंदौर में इसके आयोजन बास्केटबाल काम्प्लेक्स में बॉस्केटबॉल, अभयप्रशाल में टेबल टेनिस व श्रीराम जिम रोबोट चौराहा पर भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) एमराल्ड हाइट्स स्कूल में महिला फुटबाल प्रतियोगिता के आयोजन हुए।
पदक तालिका में देखे किस खेल में कितने खिलाड़ियों ने बढ़ाया इंदौर के मान