इंदौर में लगेगा बड़ा रोजगार मेला, आएंगी देश की बड़ी कंपनियां
इंदौर में एक दिनी रोजगार मेला ग्रामीण हाट बाजार ढक्कन वाला कुआं पर लगने जा रहा है। 24 नवंबर को लगने वाले इस रोजगार मेले में देश की कई बड़ी कंपनियां शिरकत करेंगी।
ग्रामीण हाट बाजार में लगेगा रोजगार मेला, केवल इंटरव्यू से ही मिलेगी नौकरी
द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.
उपसंचालक जिला रोजगार कार्यालय इंदौर पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि इंदौर जिले में एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित कंपनियां जैसे एच.सी.एल., पेटीएम, एक्सिस बैंक, एस.जी.ओ, यशस्वी आदि आ रही हैं।
ये कंपनियां विभिन्न पदों जैसे कम्प्यूटर ऑपरेटर, सुरक्षा गार्ड, हैल्पर, सेल्स एग्जीक्यूटिव आदि पदों पर आकर्षक वेतन के साथ नियुक्ति करेंगी। कंपनियों के प्रतिनिधि आवेदकों के साक्षात्कार लेकर प्रारंभिक रूप से चयनित करेंगे।
ये लोग कर सकते हैं आवेदन
18 से 45 वर्ष के आवेदक जो की पांचवीं से लेकर स्नातकोत्तर पास आवेदक (आई.टी.आई., डिप्लोमा आदि योग्यता के आवेदक) रोजगार के लिए मेले में भाग लेकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
साथ में लाएं ये दस्तावेज
रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदकों का अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडेटा की प्रतियां एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे-आधार कार्ड आदि के प्रमाणपत्रों की फोटो प्रतियों भी साथ लाना अनिवार्य है। रोजगार मेले में भाग लेने वाले आवेदक कोविड नियमों का पालन करते हुये अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं।
समय और स्थान
- दिनांक : 24 नवंबर 2021
- समय : प्रात: 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे
- स्थान : ढक्कन वाले कुएं के पास रोजगार मेला, ग्रामीण हाट बाजार