निगम के इंजीनियर पेश कर रहे अनोखी मिसाल
समीट के पहले देखने को मिल रहा है इंजीनियरिंग के कमाल
द एक्सपोज लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर
कहते हैं जब एक इंजीनियर बनता है वह बारीकी से कई ऐसी मिसालें पेश कर देता है जो अपने आप में नायाब होती हैं ! पूरे देश में इसीलिए इंजीनियरिंग कॉलेजों की भरमार हो गई है और कई इंजीनियर यह संस्थाएं देश को दे भी रही है उन्हीं में से शायद कोई इंजीनियर इंदौर नगर निगम में भी आ गया ऐसा लगता हे,बेशक संसथान बढे और इंजीनियरों की संख्या भी बढ़ी लेकिन पढ़े लिख कितने हे यह तो ईशवर ही जाने ! शिक्षा का स्तर कितना नीचे जा चुका है यह इन निगम के इंजीनियरों को देखकर और उनकी कार्यशैली को समझ कर देखने को मिल रहा हे !
प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियां जहां पूरा शहर जोरो से कर रहा हे ,महापोर ,कलेक्टर ,निगम आयुक्त जहाँ दिन रात एक किये हुए है ,कामों की स्वीकृति पालक झपकते मिल रही हे वही कई ऐसी चीजें हैं जो निगम के इंजीनियरों को समझ ही नहीं आ रही और शहर के नाम पर एक धब्बा बनकर नई मिसाल पेश कर रही है !
विजय नगर चौराहे से रेडिसन चौराहा के बीच MR 10 पर इस चेंबर की ऊंचाई को देखकर यह बात सच भी हो रही हे ! सड़क के लेवल से इतना ऊंचा चेंबर दुर्घटना तो कर ही सकता है लेकिन शहर की साख पर कितना बड़ा बट्टा लगा देगा यह शायद इन निगम के इंजीनियरों को अभी समझ नहीं आ रहा ! वार्ड 31 ज़ोन 7 में आने वाली इस सड़क पर कई ऐसे उदहारण देखने को मिल रहे हैं !