पश्चिमी रिंग रोड के विरोध में उतरा भारतीय किसान संघ
इसके पहले मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दे चुके हैं किसान
द एक्सपोज लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर
भारतीय किसान संघ द्वारा रविवार को ग्राम बरलाई जागीर में किसानों की बैठक रखी गई, जिसमें पश्चिमी रिंग रोड के नाम पर अधिग्रहण की जाने वाली जमीनों के विरोध में सर्वसम्मति से किसानों ने 1 इंच भी जमीन नहीं देने का फैसला लिया !
भारतीय किसान संघ की बैठक में ग्राम समिति का गठन किया गया.बैठक में प्रांतीय संगठन मंत्री अतुल माहेश्वरी, सांवेर तहसील अध्यक्ष महेश राठौर, तहसील मंत्री सिंगा रामजी चौधरी,जिला कोषाध्यक्ष सुनील राठौर, इंदौर महानगर अध्यक्ष दिलीप मुकाती, जिला सह मंत्री नानूराम जी,ग्राम समिति के पदाधिकारी व अन्य किसान मौजूद थे |
पदाधिकारियों ने कहा इंदौर में विकास योजनाओ के नाम पर चारो दिशाओं में भूमि अधिग्रहण का मकड़ जाल बिछाया जा रहा है,अब समय है सभी किसान बंधु संगठित रूप से एक साथ आ कर उन किसान भाइयों के साथ खड़े रहे जो अभी अधिग्रहण से प्रभावित है. भारतीय किसान संघ द्वारा सतत ग्राम समिति स्तर पर बैठके चल रही है,जिसमे सभी किसानो से साथ आने का आह्वान किया जा रहा है