पुलिस लिखी कार में अवैध शराब की तस्करी

शराब तस्करों के हौसले की दाद देना होगी कि पुलिस लिखी कार में ही अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे। पर इंदौर क्राइम ब्रांच की गिरफ्त से बच नहीं सके। पुलिस ने दो आरोपियों को करीब साढ़े चार लाख की अवैध शराब के साथ पकड़ा।

पुलिस लिखी कार में अवैध शराब की तस्करी
illegal liquor smuggling

इंदौर क्राइम ब्रांच और चंदन नगर पुलिस ने गिरफ्तार किए दो आरोपी

आरोपियों के कब्जे से करीब साढ़े चार लाख की अवैध शराब बरामद

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना चंदन नगर क्षेत्र में खिजरा पार्क मेन रोड पर दो व्यक्ति संदीग्ध अवस्था में बलेनो कार में अवैध शराब बर्गर बेचने की फिराक में हैं। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए क्राइम ब्रांच इंदौर व थाना चंदन नगर पुलिस ने दोनों आरोपियों को  घेराबंदी कर कार के साथ पकड़ा।

डिक्की में रखे थे शराब के बोरे

आरोपियों के नाम अंतिम उर्फ गोलू पिता राजेश मंडलिक उम्र 23 साल निवासी 256 आराधना नगर एरोड्रम इंदौर और मंजीत पिता तेज सिंह उम्र 23 साल निवासी 13 शांति नगर छोटा बांगड़दा इंदौर हैं। चेक करने पर कार की डिक्की में तीन प्लास्टिक की बोरियों में देशी दुबरा लाल शराब के भरे होना पाए गए।

पुलिस का मोनो लगा है कार पर

आरोपियों के कब्जे से कुल 59 बल्क लीटर अवैध शराब एवं पुलिस का मोनो लगी एक मारुति बलेनो कार जप्त (कुल मश्रुका कीमत करीब 4 लाख 36 हजार रुपए) कर दोनो आरोपियों के विरुद्ध थाना चंदन नगर में धारा 34(2)का अपराध पंजीबद्ध कर शराब के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।