ब्राउन शुगर की स्मगलिंग में दो तस्कर इंदौर में गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से लगभग 20 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 02 लाख रुपए), 03 मोबाइल, 01 मोटरसाइकिल जप्त । दोनो आरोपियों के विरुद्ध थाना बाणगंगा में NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर की गई कार्यवाही। आदतन आरोपी राहुल के विरुद्ध इंदौर शहर के विभिन्न थानों में 09 अपराध एवं आरोपी देवेंद्र के विरुद्ध 02 अपराध पहले से है पंजीबद्ध। आदतन आरोपियो ने पूछताछ में इन्दौर एवं आस पास के क्षेत्रों मे ब्राउन शुगर की सप्लाई करना किया स्वीकार ।

ब्राउन शुगर की स्मगलिंग में दो तस्कर इंदौर में गिरफ्तार

"ऑपरेशन प्रहार" के तहत अवैध मादक पदार्थ पर क्राईम ब्राँच इंदौर एवं थाना बाणगंगा की संयुक्त कार्यवाही

द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क, इंदौर।

पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में मादक पदार्थ तस्करों के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु  “आपरेशन प्रहार” अंतर्गत कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं।

इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीयरुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । इसी दौरान क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति मादक पदार्थ की तस्करी हेतु जिला उज्जैन से इंदौर की तरफ आ रहे है जो बाणगंगा क्षेत्र से निकलेंगे।  

मुखबिर सुचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना बाणगंगा के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान लवकुश चौराहा के पास से आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा व जब उनसे पूछताक्ष की गयी तो उन्होंने अपना नाम  (1). राहुल वर्मा  निवासी लसूडिया,इंदौर (2). देवेंद्र केतोलिया  निवासी  विजय नगर, इंदौर का बताया।  आरोपियों की नियमानुसार तलाशी लेने पर 20 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) होना पाया गया । 

आरोपी पूर्व में भी अपराधों में लिप्त पाए गए

आरोपियों से पूछताक्ष करने पर बताया की वे लोग इंदौर सहित आसपास के क्षेत्रों में ड्रग तस्करी करते थे व आरोपी राहुल के विरुद्ध थाना लसूडिया, थाना विजयनगर, थाना एमजी रोड, थाने में कुल 09 अपराध पंजीबद्ध है जिसमे नारकोटिक्‍स ड्रग्‍स एंड साइकोट्रोपिक सब्‍सटेंस  (NDPS) एक्ट की तहत कार्रवाई, आबकारी अधिनियम, चोरी आदि के अपराध पहले से पंजीबद्ध हैं एवं आरोपी देवेंद्र के विरूद्ध थाना खजराना में आर्म्स एक्ट एवं थाना विजय नगर में नारकोटिक्‍स ड्रग्‍स एंड साइकोट्रोपिक सब्‍सटेंस (NDPS) एक्ट का अपराध पहले से पंजीबद्ध हैं। 

आरोपियों से मिले मादक पदार्थ व सामान 

आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) कुल 20 ग्राम (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 02 लाख  रुपए), 03 मोबाइल एवं 01 मोटरसाइकिल जप्त कर, दोनो आरोपीयो के विरुद्ध थाना बाणगंगा इन्दौर पर अपराध धारा 08/21 एन.डी.पी.एस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।