रीजनल पार्क में प्रेमालाप करते हुए मिले नाबालिग जोड़े

वेलेंटाइन वीक चल रहा है, इसी बीच महिला पुलिस की टीम ने आज इंदौर के रीजनल पार्क में प्रेमियों के रंग में भंग डालने पहुंच गई। रीजनल पार्क मेंं स्कूल बंक करके पहुंचे कई नाबालिग जोड़े मिले। पुलिस को देखकर वे हाथ-पैर जोड़ने लगे और दोबारा न आने की कसमें खाने लगे।

रीजनल पार्क में प्रेमालाप करते हुए मिले नाबालिग जोड़े
Regional Park Majanu Abhiyaan

"अहिल्या-शी इज सेफ अभियान" के तहत महिला पुलिस थाना की टीम का धावा

स्कूल-कॉलेज से बंक मारकर पहुंचे थे जोड़े, माता-पिता से बात कर दी समझाईश

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

रीजनल पार्क में स्कूल-कॉलेज की छात्राएं एवं कई नाबालिक बालिकाएं, परिवार को बिना बताए स्कूल कॉलेज का बोलकर एवं क्लासेस बंक कर अपने मित्रों के साथ घूम रही थीं। इन्हें पकड़ने के लिए महिला थाना की टीम ने बुधवार को अभियान चलाया।

अति. पुलिस उपायुक्त इंदौर (मुख्यालय एवं महिला अपराध) मनीषा पाठक सोनी ने बताया कि अहिल्या अभियान के अंतर्गत आज महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा के नेतृत्व में उनि दुर्गा सूर्यवंशी, महिला आरक्षक सीमा, सपना, रितु और महिला पीसीआर निर्भया की आरक्षक वंदना ने स्कूल कॉलेज व बस्तियों आदि के अलावा रीजनल पार्क में चेकिंग की। पार्क में मिले जोड़ों को उचित समझाइश दी व उनके माता-पिता से इस बारे में चर्चा की।

दोबारा गलती न करने की खाई कसम

टीम ने उन्हें बताया कि उनका भविष्य कहां है किन बातों का ध्यान रखना है, परिवार को बता कर ही हर कार्य को करना है उनसे झूठ नहीं बोलना हैं, किसी बात को छुपाना नहीं है, यह अच्छे से समझाया। सभी ने विश्वास दिलाया कि ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी।

साइबर क्राइम को लेकर किया अलर्ट

इसके अलावा सभी को साइबर क्राइम के बढ़ रहे अपराधों के संबंध में जानकारी के साथ-साथ इंदौर पुलिस के द्वारा जो विभिन्न हेल्पलाइन महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा हेतु चलाई जा रही, डॉयल 100, क्राइम वॉच, संजीवनी हेल्पलाइन, सिटीजन कॉप इत्यादि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा हेल्पलाइन नंबरों को नोट कराया गया।

इसलिए की थी चेकिंग

इस चेकिंग का मूल उद्देश्य था कि जो बालिकाएं अपने स्कूल कॉलेज को छोड़कर घर में बिना बताए झूठ बोलकर पार्क में मित्रों के साथ इधर-उधर घूमती हैं, उन्हें अच्छे बुरे का एहसास कराया जाए और अनजाने में वह किसी भी तरह से किसी अपराध/साइबर क्राइम का शिकार ना हों। भावनाओं में बहकर अपने अंतरंग फोटो, चैट इत्यादि शेयर न करें और अपने अच्छे बुरे को समझे।