जनपद पंचायत की उपयंत्री रिश्वत लेते गिरफ्तार

अशोक शर्मा निवासी 958 ओमेक्स सिटी फेस वन बायपास की शिकायत पर जनपद पंचायत इंदौर की उपयंत्री गीता विजयवर्गीय को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

जनपद पंचायत की उपयंत्री रिश्वत लेते गिरफ्तार
janpad panchayat engeneer geeta

रंगवासा की ओमेक्स सिटी में नक्शा पास करने के लिए मांगे थे पांच हजार

लोकायुक्त इंदौर ने शिकायत पर कार्रवाई कर ट्रैप किया सब इंजीनियर गीता को

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर।

लोकायुक्त इंदौर ने लगातार दूसरे दिन एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए उपयंत्री को रिश्वत लेते रंगे हाथ धर-दबोचा। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित) 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

अशोक शर्मा को ग्राम पंचायत रंगवासा स्थित राजलक्ष्मी पैलेस में लक्ष्मी वर्मा के नाम पर भूखंड क्रमांक E-1 पर मकान निर्माण के लिए नक्शा पास करवाना था। इसके लिए उपयंत्री गीता विजयवर्गीय ने पांच हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। अशोक शर्मा ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त को कर दी।

घर बुलाया रिश्वत लेने के लिए

इसके बाद फरियादी और आरोपी गीता की बातचीत की रिकॉर्डिंग कराई गई। बातचीत के दौरान साढ़े चार हजार लेनदेन तय हुआ। गीता ने मंगलवार को अपने घर एफएच 104 स्कीम नंबर 54 पर रुपए देने के लिए अशोक को बुलाया। लोकायुक्त पुलिस ने ट्रैप दल का गठन किया। गीता विजयवर्गीय को उसके घर पर ही  रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रेप किया गया।