अवैध रूप से बेच रहा था एचपी और इंडेन के गैस रेग्यूलेटर
क्राईम ब्रांच इंदौर एव खाद्य विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए बुरहानी एजेंसी पर छापा मारा। यहां आरोपी के कब्जे से ब्राण्डेड कम्पनी के 56 नग गैस रेग्यूलेटर, 5 कमर्शियल एवं घरेलू गैस सिलेंडर, गैस बदलने वाली 2 मोटर बैटरी मशीन एंव 5 एसी मोटर मशीन जप्त की गई।
क्राइम ब्रांच इंदौर ने बुरहानी एजेंसी पर मारा छापा, 50 हजार का माल जप्त
कमर्शियल गैस सिलेन्डर से गैस निकालकर छोटे घरेलू गैस सिलेंडर भी भरते थे
द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.
क्राईम ब्रांच को सूचना मिली थी की छोटी ग्वालटोली क्षेत्र मे नसीया रोड स्थित सरवटे बस स्टैण्ड के पास स्थित बुरहानी एजेन्सी से ब्राण्डेड कपंनी के गैस रेग्यूलेटर अवैध रूप से बेचने का कार्य किया जा रहा है। क्राईम ब्रांच ने खाद्य विभाग के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये बुरहानी एजेंसी संचालक अली असगर पिता शब्बीर हुसैन निवासी खतीवाला टैंक को पकड़ा।
आरोपी एच.पी. व इंडेन जैसी ब्राण्डेड कपंनी के गैस रेग्यूलेटर अवैध रूप से महंगे दामों पर बेचने के साथ-साथ आरोपी जनजीवन को खतरे मे डालते हुये कमर्शियल गैस सिलेन्डर से गैस निकालकर छोटे घरेलू गैस सिलेंडर मे एसी मोटर मशीन द्वारा गैस भरकर बेचने का कार्य भी करता था। आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधनिक कार्यवाही की गई।