बेच रहे थे पतंजलि, डेटॉल जैसी कंपनियों के एक्सपायरी प्रोडक्ट्स

छोटा बांगड़दा के एक गोदाम में क्राइम ब्रांच और एरोड्रम थाना की पुलिस टीम ने दबिश देकर ब्रांडेड कंपनियों के एक्सपायरी डेट के प्रोडक्ट्स बरामद किए। गोदाम मालिक इन प्रोडक्ट्स की रिपैकिंग कर लोकल ब्रांड के नाम से मार्केट में खपा रहा था।

बेच रहे थे पतंजलि, डेटॉल जैसी कंपनियों के एक्सपायरी प्रोडक्ट्स
Crime Branch Indore Raid

क्राइम ब्रांच एवं थाना एरोड्रम ने दी दबिश, गोडाउन संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

एक्सपायरी डेट के प्रोडक्ट्स खरीदकर री-पैकिंग कर लोकलमेड प्रोडक्ट्स बताकर बेचने का गोरखधंधा

गोदाम से विभिन्न ब्रांडेड कम्पनियों के एक्सपायरी डेट के करीब 15 लाख के प्रोडक्ट्स हुए बरामद

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indor News.

पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) निमिष अग्रवाल ने बताया कि क्राइम ब्रांच इंदौर को सूचना मिली कि एरोड्रम क्षेत्र छोटा बांगडदा रोड, सांवरिया नगर इंदौर में स्थित गोडाउन से ब्रांडेड कम्पनियों के एक्सपायरी डेट के कास्मेटिक सहित अन्य प्रोडक्ट्स को रिपैकिंग कर शहर की दुकानों पर बेचा जा रहा है। 

 सूचना पर क्राइम ब्रान्च की टीम ने थाना एरोड्रम पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए गोडाउन पर दबिश दीं, जहां गोडाउन संचालक गिरीश पिता प्रकाशचंद जैन को पकड़ा। गोडाउन से भारी मात्रा मे पतंजलि, डेटॉल, जैस्मीन, संतूर, पार्क एवेन्यू, इंडिका जैसी ब्रांडेड कम्पनियों के एक्सपायरी डेट के कास्मेटिक समान व पैकेट्स आदि मिले। आरोपी इन प्रोडक्ट्स की रिपेकिंग कर बेच रहा था।

गोदाम को कर दिया सील

आरोपी के गोडाउन को सील कर आरोपी के कब्जे से ब्रांडेड कम्पनियों के एक्सपायरी डेट के कास्मेटिक समान बिना सील के, रैपर की बोतल व पैकेट्स सहित कुल 15 लाख रुपए का सामान जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।