बादाम में मूंगफली कतरन व पिस्ता में कलर्ड मूंगफली की मिलावट
इंदौर क्राइम ब्रांच और जिला प्रशासन की टीम ने रामानंद नगर में मिलावटी ड्राय फ्रूट्स बनाने वाली फैक्टरी और सियागंज की एक दुकान में छापा मारा। फैक्टरी से से बादाम,पिस्ता, पिस्ता कतरन,बादाम कतरन, मूंगफली कतरन कुल ड्राय फ्रूट 503 किलो एवं विशाल ट्रेडर से पिस्ता कतरन 5 किलो व बादाम 40 किलो जब्त किया गया।
ड्राय फ्रूट में मिलावट कर बिक्री करने वाली फैक्टरी पर इंदौर पुलिस एवं प्रशासन की बड़ी कार्यवाही
रामानंद नगर के घर से चल रही थी फैक्टरी, विशाल ट्रेडर फर्म सियागंज से होती थी उत्पाद की बिक्री
द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.
क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चंदन नगर क्षेत्र रामानंद नगर (राजनगर के पास) इंदौर में एक फैक्टरी जिसमें विगत कई समय से अमानक स्तर के मिलावटी ड्राय फ्रूट का भंडारण कर विक्रय करके जन स्वास्थ के खिलाफ खिलवाड़ किया जा रहा है।
सूचना पर प्रभारी अधिकारी के निर्देशन मे खाद्य विभाग की टीम को साथ मे लेकर उक्त स्थान पर कार्यवाही की गई। जिसमें यह पाया गया कि 475, रामानंद नगर में फैक्टरी के संचालक मुकेश पिता नाथूलाल राठौर उपस्थित पाए गए। फर्म का निरीक्षण कर पाया कि खुले अमानक स्तर के ड्राय फ्रूट कतरन आदि भंडारित कर सियागंज स्थित विशाल ट्रेडर व्यापारी जगदीश राठौर द्वारा मिलावटी बनाने का कार्य किया जा रहा है।
सैंपल भेजे जांच के लिए
कार्रवाई में बादाम एवं पिस्ता कतरन ड्राय फ्रूट व मूंगफली कतरन आदि के नमूने जांच हेतु नियमानुसार लिए गए, विक्रेता के विरुद्ध मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय एवं भंडारण की संभावना के आधार पर सैम्पल परिक्षण के लिए भेजे गए हैं।
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई
खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत खुले मिलावटी ड्राइ फ्रूट्स विक्रय करना प्रतिबंधित होकर जन स्वास्थ के लिए हानिकारक होने से खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के द्वारा विशाल ट्रेडर, सियगंज इंदौर के मालिक जगदीश राठौर व रामानंद नगर स्थित फैक्टरी के संचालक मुकेश राठौर पिता नाथूलाल के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।