सावधान.! अनजान से दोस्ती फंसा देगी सेक्सटॉर्शन के जाल में

इन दिनों व्हाट्सएप या टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दोस्ती गाठने का नया बिजनेस चल रहा है। एक अनजान लड़की से आया मैसेज आपकी पूरी जिंदगी खराब कर सकता है और आपको ब्लैक मेलिंग के एक अंतहीन सिलसिले में धकेल सकता है। इस मुद्दे पर एक्सपोज लाइव टीम ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया।

सावधान.! अनजान से दोस्ती फंसा देगी सेक्सटॉर्शन के जाल में
Sextortion Call

सोशल मीडिया पर अनजान लड़कियां भेज रही हैं मैसेज, ‘मुझसे दोस्ती करोगे

झांसे में आकर पीड़ित की एक गलत हरकत बना देती है ब्लैक मेलिंग का शिकार

एक्सपोज लाइव का खुलासा

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

डिजिटलाइजेशन का अपना एक अलग फायदा है, अपना एक अलग मजा है, लेकिन डिजिटल युग का एक बहुत बड़ा नुकसान भी है, जिसकी कीमत कई लोग रोज चुका रहे हैं। बैंकिंग सेक्टर में फर्जी कस्टमर केयर से आए फोन कॉल्स से, जहां लोग अपना बैलेंस हो रहे हैं, वहीं अब एक ऐसा बिजनेस भी शुरू हो गया है, जिसमें उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है।

ब्लैकमेलिंग का धंधा सेक्सटार्शन का है, जिसमें कुछ अनजान लड़कियों से कॉल्स आते हैं। अलग-अलग नंबरों से आए इन फोन कॉल्स में जो सिम कार्ड इस्तेमाल की जाती हैं, वे फर्जी होती हैं। इसके चलते इनका नाम पता और पहचान हासिल करना पुलिस और साइबर एक्सपर्ट्स के लिए भी चुनौती भरा काम साबित हो रहा है।

ये लड़कियां फेसबुक, टि्वटर या गूगल जैसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से यूजर का डाटा लेती हैं, जिसमें उनका मोबाइल नंबर भी रहता है। इसके बाद उन्हें मैसेज करके चैटिंग शुरू की जाती है और इस चैटिंग का अंत होता है, एक वीडियो कॉल पर, जिसमें लड़कियां अश्लीलता का प्रदर्शन करती हैं और उसकी रिकॉर्डिंग कर ली जाती है। इसके बाद पीड़ित के साथ ब्लैक मेलिंग का सिलसिला शुरू हो जाता है, जो कभी खत्म नहीं होता है।

जयपुर के नंबरों से आया मैसेज

इस संबंध में एक्सपोज लाइव ने पहले भी एक खबर प्रकाशित की थी, लेकिन इस तरह के कॉल्स की लगातार शिकायतें आ रही थीं। इसके बाद एक्सपोज लाइव की टीम अपने पाठकों के लिए इस गैंग के काम करने के तरीके को दिखाने के लिए इनसे संपर्क करने की कोशिश कर रही थी। इसी बीच एक्सपोज लाइव टीम मेंबर पास ऐसी ही एक लड़की का चैट रिक्वेस्ट आया, जिसमें उसने दोस्ती करने का ऑफर दिया। यह नंबर (7408407445) जयपुर का था। इस पूरे मामले का खुलासा करने के लिए हमारी टीम मेंबर ने लड़की के साथ चैटिंग की। दो या तीन औपचारिक मैसेज के आदान-प्रदान के बाद लड़की ने सीधे वीडियो कॉल की ऑफर दी।

इस तरह दिया जाता है झांसा

लड़की ने दोस्ती करने का कह कर वीडियो कॉल किया और वीडियो कॉल में कुछ देर इधर-उधर की बातें करने के बाद सीधा ऑफऱ दिया कि इंजाय करना चाहते हो। इसके बाद उसने कहा कि कॉल पर अपना चेहरा दिखाओ, तो फुल इंजायमेंट मिलेगा। फिर उसने अश्लील तरीक से जिस्म प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान वह लगातार दबाव बनाती रही कि हमारी टीम मेंबर भी अपना चेहरा दिखाए और उसी की तरह से अश्लील हरकतें करे।  

कॉल की पूरी रिकॉर्डिंग

एक्सपोज लाइव के टीम मेंबर ने लड़की के झांसे में ना आते हुए, अपनी मर्यादा का ध्यान रखा। साथ ही उसके द्वारा किए गए वीडियो कॉल की पूरी रिकॉर्डिंग की। लड़की को किसी प्रकार का शक ना हो, इसके लिए उसकी कुछ बातें भी मानी। वीडियो कॉल कुछ मिनट का हुआ, इसके बाद भी जब हमारी टीम के सदस्य ने किसी तरह की अवांछनीय हरकत का प्रदर्शन नहीं किया, तो उसने फोन काट दिया और दूसरे दिन फिर से फोन करने का कहा।

फिर शुरू हुई ब्लैक मेलिंग

लड़की को उम्मीद थी कि अगले दिन हमारी टीम का सदस्य वीडियो कॉल पर उसके सभी निर्देश मानेगा। दूसरे दिन से लड़की ने कई बार मैसेज किए, किंतु उसका जवाब नहीं दिया गया। तब उसने अपना असली रंग दिखाया और उस दिन की वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग हमारी टीम मेंबर को भेजकर कहा कि यह वीडियो उसके फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दिया जाएगा और उसके रिश्तेदारों को भी भेज दिया जाएगा। यदि वह इस वीडियो को डिलीट करवाना चाहता है, तो अमाउंट पर करना होगा। शुरुआत में उसने 21 हजार रुपए मांगे और कहा कि इसके बाद वीडियो डिलीट कर दिया जाएगा।

इस तरह की चैटिंग से बचना जरूरी

साइबर एक्सपर्ट्स कहते हैं कि इन दिनों ब्लैक मेलिंग का यह ट्रेंड चल रहा है। इस तरह के अनजान नंबरों से यदि कोई लड़की दोस्ती का ऑफर देती है, तो चैटिंग को स्वीकार ना करें और उस नंबर को ब्लॉक कर दें। क्योंकि ब्लैक मेलिंग का यह सिलसिला केवल एक ही बार पैसे देने पर खत्म नहीं होता है, बल्कि इनकी डिमांड बढ़ती ही जाती है, जब तक कि पीड़ित उसे पैसे दे रहा है।

फंस जाए तो क्या करें

साइबर पुलिस का कहना है कि यदि इस तरह की चैटिंग में आप फस जाए या पहले से फंसे हुए हैं, तो ब्लैक मेलिंग की डिमांड को बिल्कुल भी पूरा न करें। सबसे पहले तो उस लड़की का नंबर ब्लॉक कर दें, इसके बाद साइबर पुलिस में इसकी शिकायत करें। हालांकि इनका पता लगाना आसान नहीं होता है, लेकिन आप ब्लैक मेलिंग की पीड़ा और प्रताड़ना से निकल सकते हैं, क्योंकि ब्लैक मेलिंग का अधिकार किसी को भी नहीं है।  

साइबर पुलिस क एडवाइजरी

  • सोशल मीडिया फेसबुक ट्विटर या इंस्टाग्राम पर किसी भी अनजान शख्स का फ्रेंड रिक्वेस्ट या फॉलो रिक्वेस्ट स्वीकार न करें यदि वह लड़की है तो बिल्कुल भी स्वीकार न करें
  • व्हाट्सएप या टेलीग्राम पर यदि किसी लड़की के प्रोफाइल से चैटिंग या दोस्ती करने का मैसेज आता है तो उसे तत्काल डिलीट करके नंबर को ब्लॉक कर दें
  • यदि किसी कारण से चैटिंग या वीडियो कॉल हो जाता है और कॉल करने वाली की लड़की की हरकतें अवांछित हो तो काल को तत्काल डिस्कनेक्ट करके उस नंबर को ब्लॉक कर दें
  • यदि पहले से ही ब्लैक मेलिंग का शिकार हैं या उस लड़की के झांसे में आकर उसकी बातें मानते हुए खुद भी अवांछित हरकत कर देते हैं और वह ब्लैकमेल करने लगे तो घबराए नहीं, बल्कि तत्काल पुलिस को सूचित करें।

अपनी सुरक्षा, अपने हाथ

इस तरह के अपराध सेक्सटोर्शन (sextortion) कहलाते हैं। ओडिशा,राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बैठ कर किये जा रहे हैं। अपराधियों के पास हज़ारों की संख्या में मोबाइल सिम होती हैं। पिछले कुछ दिनों में कई पीड़ितों ने लाखों रुपए की राशि अपनी साख बचाने के लिए इन अपरधियों को दी भी है। इसलिए सावधानी बरती जानी चाहिए और अज्ञात वीडियो कॉल्स और अनजान व्यक्तियों के दोस्ती के झांसे में आने से भी बचना चाहिए।

- जितेंद्र सिंह, एसपी, साइबर सेल, इंदौर