स्वछता के ताज पर कहीं दाग न बन जाये पॉश कॉलोनी महालक्ष्मी नगर

वार्ड 37, निगम जोन क्र. 8  (विजय नगर) इंदौर की बड़ी कॉलोनियों में शुमार महालक्ष्मी नगर में हर जगह मूलभूत सुविधाओं की दरकार है। कहीं सड़क ही नहीं है तो कहीं सड़कों के बीच में बिजली के खंभे, कहीं पानी गंदा तो कहीं थोड़ी सी बारिश में ड्रेनेज लाइन से ओवरफ्लो होता गंदा पानी है।

स्वछता के ताज पर कहीं दाग न बन जाये पॉश कॉलोनी महालक्ष्मी नगर

शहर की पॉश कॉलोनी कहीं जाने वाली महालक्ष्मी नगर में मूलभूत सुविधाओं की दरकार, ना निगम अधिकारियों को परवाह ना जनप्रतिनिधियों का ध्यान 

सड़क, बिजली, ड्रेनेज, गन्दगी, बिना अनुमति व्यावसायिक गतिविधियां, गन्दा पानी बन रहा समस्या, बढ़ रहा बीमारी का खतरा, रहवासी परेशान  

 द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क, इंदौर।

अगर बात करें सेक्टर-ए बॉम्बे हॉस्पिटल से तुलसी नगर जाने वाली रोड की तो रहवासियों के लंबे संघर्ष के बाद प्राधिकरण द्वारा रोड तो चौड़ी कर दी गई, लेकिन एमपीईबी ट्रांसमिशन विभाग द्वारा हाईटेंशन लाइन को अंडरग्राउंड करने की अनुमति विभाग अभी तक नहीं ले पाया, जिसके कारण बिजली के खम्बे सड़क के बीचों-बीच किसी बड़ी दुर्घटना का इंतज़ार कर रहे हैं।

वहीं सेक्टर एमआर-5 के बहुमंज़िला इमारत एलीट अपैक्स से रिंग रोड को जोड़ने वाली सड़क की हालत इतनी खस्ता है कि वहां पूरी सड़क पर लगभग डेढ़ से दो फीट बड़े गड्ढे हैं और इसी रोड पर भारी वाहनों का आवागमन भी हमेशा बना रहता है। कल हुई जरा सी बारिश ने ड्रेनेज लाइन को इस कदर ओवरफ्लो करा कि पूरे इलाके में बदबू ही बदबू है। पूरी सड़क गंदे पानी से लबालब हो गयी है, बीमारी का खतरा भी बना हुवा है, चारों और मच्छरों का आतंक फैला है।

सर्विस रोड पगडंडी से भी बदतर

बॉम्बे हास्पिटल, चिकित्सक नगर, वीणा नगर से लगी सर्विस रोड को रोड कहा ही नहीं जा सकता क्यूंकि किसी पगडण्डी से भी बदतर हालत में यह सड़क वर्षों से पड़ी हुई है। स्वच्छता में सिरमौर शहर की सबसे बड़ी कॉलोनी में शुमार कॉलोनी की यह हालत देख कहीं स्वच्छता सर्वेक्षण वाले चौंक न जाएँ।

व्यवसायिक गतिविधियां बढ़ा रही परेशानी

पूरे क्षेत्र में हुए जगह व्यावसायिक गतिविधियां, होटल, हॉस्टल खुल चुके हैं और कहीं भी विधिवत अनुमति नहीं ली गयी है। होटल, हॉस्टलों की वजह से आये दिन तमाशे होते रहते हैं, जिसके कारण भी रहवासी काफी परेशान हैं। लेकिन किसी भी ज़िम्मेदार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती।

मामले में जब निगम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से बात की गई तो उनका यह कहना था-

हम तो नहीं कर सकते काम

महालक्ष्मी नगर की जिस सड़क पर ड्रेनेज ओवरफ्लो है, वहां पर स्टॉर्म वाटर लाइन नहीं होने की वजह से सारा पानी ड्रेनेज लाइन में चले जाता है और ओवरफ्लो की स्थिति बन जाती है, अभी स्टॉर्म वाटर लाइन डालने की कोई योजना निकट भविष्य में नहीं है।

-    इंदौर नगर निगम अधिकारी

जल्द होगा विकास

मेरी जानकारी में पूरा मामला है और मैं लगातार प्रयास कर रहा हूं की मूलभूत सुविधाओं को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। एमआर-5 से सटी एलीट अपैक्स के सामने रिंग रोड को जोड़ने वाली सड़क को भी शीघ्र ही पूरा करने के लिए मैं प्रयासरत हूं।

-    महेश जोशी, पार्षद प्रतिनिधि-वार्ड क्रमांक 37