ऑनलाइन चल रहा था टी-20 क्रिकेट विश्वकप का सट्टा

इंदौर क्राइम ब्रांच ने सुभम पैलेस कॉलोनी में ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। वे टी-20 मैच के फायनल पर सट्टा खा रहे थे। उनके कब्जे से 21 मोबाइल फोन बरामद हुए।               

ऑनलाइन चल रहा था टी-20 क्रिकेट विश्वकप का सट्टा
online batting

क्राइम ब्रांच इंदौर ने एरोड्रम पुलिस के साथ मिलकर की कार्रवाई

छह आरोपी गिरफ्तार, सट्टे में इस्तेमाल की जा रही सामाग्री बरामद

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना एरोड्रम क्षेत्र के 81-ए, सुभम पैलेस कॉलोनी में अवैध रुप से क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा संचालित हो रहा है। सूचना पर तत्काल अपराध शाखा व थाना एरोड्रम की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए छह आरोपियों को सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया।

आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच का ऑनलाइन सट्टा मोबाइल व लैपटॉप के माध्यम से चला रहे थे। आरोपियों के कब्जे से 1 लैपटाप, 21 मोबाइल फोन, एक टी.वी., जिओ सेटअप बॉक्स, एक वाई-फाई, दो कैलकुलेटर,  3100 नगद व लाखों रू. के सट्टे का हिसाब-किताब जप्त किया गया।

आरोपियों के खिलफा थाना एरोड्रम में पब्लिक गैंबलिंग एक्ट 1976, धारा 3/4, एवं 66 आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों से सट्टे के संबंध में और भी पूछताछ की जा रही है।

आरोपियों के नाम

  1. सुशील पिता अशोक कुमार नि. 81ए, सुभम पैलेस कॉलोनी,इंदौर
  2. शेलेंद्र पिता महेंद्र भावसार नि.11 हुकुमचंद कॉलोनी इंदौर
  3. अविनाश पिता गोपाल नि. 203 लक्ष्मणपुरा एरोड्रम, इंदौर
  4. महेश पिता सदाशिव कागदे नि. 829 नेहरू नगर,इंदौर
  5. कुणाल पिता अनिल शर्मा नि. 535 कृष्ण वाटिका एरोड्रम, इंदौर
  6. 6.जनार्दन पिता महादेव गलगट्टे नि. 11 राम नगर