पूर्व कांग्रेसी पार्षद अनवर दस्तक पर लगा शारीरिक शोषण और बलात्कार का आरोप
आरोप लगाते हुए महिला पहुंची खजराना थाने ,2 दिन से परेशान महिला की शिकायत पर अभी भी दर्ज नहीं मामला,महिला पर कांग्रेसी पार्षदों द्वारा बनाया जा रहा दबाव
द एक्सपोज लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर
एक महिला द्वारा पूर्व पार्षद अनवर दस्तक पर लिखित शिकायत देकर थाना खजराना में मामला दर्ज करने की दरखास्त की गई है ! महिला का आरोप है कि वर्ष 2020 से पार्षद अनवर शादी का झांसा देकर लगातार मेरा शारीरिक शोषण कर रहा है ! जब मेरे द्वारा उस पर शादी करने का कहा गया तो उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी और उसके परिवार वाले 20 में शामिल है !
महिला का कहना है कि मैं पिछले 2 दिन से थाना खजराना में आवेदन दे चुकी हूं लेकिन थाने पर मेरी कोई सुनवाई नहीं की जा रही हे बल्कि पार्षद अनवर दस्तक के समर्थन में खजराना के कई कांग्रेसी पार्षद उतर आए हैं जो मुझे लगातार मेरी शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं ! जब खजराना थाने पर भी महिला की नहीं सुनी गई मजबूरन मुझे पुलिस आयुक्त इंदौर के पास जाना पड़ा और पुलिस आयुक्त के निर्देश के बाद थाना खजराना में मेरी सुनवाई हुई है लेकिन अभी तक एफ आई आर दर्ज नहीं की गई है!
अप पुलिस आयुक्त खजराना जयंत राठौर ने बताया कि हम मामले में तफ्तीश कर रहे हैं और तफ्तीश के बाद ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी !