1200 करोड़ में होगा पांच नई योजनाओं का विकास

इन्दौर विकास प्राधिकरण संचालक मण्डल की बैठक में तय किया गया कि प्राधिकरण की पांच नई योजनाओं के विकास पर 1200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। वहीं यह भी फैसला लिया गया कि लीज नवीनीकरण के लिए हाउसिंग सोइटियों से एनओसी नहीं लेना होगी।

1200 करोड़ में होगा पांच नई योजनाओं का विकास
IDA Indore

आईडीए बोर्ड बैठक में हुआ फैसला, लीज नवीनीकरण के लिए हाउसिंग सोसइटियों से नहीं लेना होगी एनओसी

कई प्रमुख सड़कों के निर्माण के टेंडर मंजूरी, राजेंद्र नगर का ऑडिटोरियम एक बार फिर प्राधिकरण के हवाले

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

आईडीए बोर्ड बैठक में तय किया गया कि टी.पी.एस.-1 (ग्राम खजराना 49.279 हेक्टेयर भूमि राशि रू. 75.01 करोड़), टी.पी.एस.-3 (ग्राम तलावली चांदा, अरण्डीया, मायाखेडी 143.62 हेक्टेयर भूमि राशि रू. 150.34 करोड़), टी.पी.एस.-4 (ग्राम निपानिया व कनाडिया 87.497 हेक्टेयर भूमि राशि रू. 129.05 करोड़), टी.पी.एस.-5 (ग्राम कनाडिया 146.731 हेक्टेयर भूमि राशि रू. 201.94 करोड़) टी.पी.एस.-8 (ग्राम भौरासला, कुमेडी व भांग्या 273.353 हेक्टेयर भूमि राशि रू. 651.05 करोड़), इस प्रकार लगभग 1700 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित इन योजनाओं के अधोसंरचना के विकास कार्य हेतु राशि रूपये 1207.39 करोड़ खर्च होंगे।

एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय में तय किया गया कि इन्दौर विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में समाविष्ट गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं के पक्ष में लगभग 8500 भूखण्ड आवंटित किये गये है। इन भूखण्डधारियों के निष्पादित लीजडीड के नवीनीकरण के लिए इन्हें संबंधित गृह निर्माण सहकारी संस्था से अनापत्ति की अनिवार्यता से मुक्त किया गया है, जिससे लीज नवीनीकरण का सरलीकरण होकर भूखण्डधारियों का कार्य आसान हो सकेगा।

ये फैसले भी हुए

  • योजना क्रमांक 97 भाग-4 स्लाईस 4 में ऑडिटोरियम की आंतरिक साज-सज्जा, फर्नीचर, साउण्ड सिस्टम, फायर फाईटिंग, ऐयर कंडिशनींग आदि कार्य प्राधिकरण करेगा। इसके लिए 12 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई।
  • प्राधिकारी की योजना क्रमांक 94 सेक्टर-एफ में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग पूल के द्वितीय चरण हेतु प्राप्त निविदाओं पर विचार करते हुए न्यूनतम निविदादाता की निविदा स्वीकृत की गई।
  • योजना क्रमांक 94 रिंग रोड़ पर नवनिर्मित पिपल्याहाना फ्लाय ओव्हर के नीचे विकसित चार प्ले जोन को ऑपरेट एवं मेंटेनेंस हेतु प्रायवेट एजेंसी नियुक्त की जाएगी।
  • योजना क्रमांक 134 में प्लाट नंबर आर.सी.-11 पर सीनियर सिटीजन बिल्डिंग के निर्माण कार्य के लिए 15.16 करोड़ का टेंडर मंजूर किया गया। यहां वरिष्ठ नागरिकों के लिये सर्वसुविधायुक्त आवासीय प्रकोष्ठ बनेंगें।
  • एमआर-4 से आईएसबीटी एमआर-10 को जोड़ने वाली 30 मीटर चैड़ी एवं 7 किलोमीटर लम्बाई में सीमेंट कांक्रीट सड़क का निर्माण नगर निगम के सहयोग से करवाये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए 13.62 करोड़ रुपए नगर निगम को दिए जाएंगे।
  • योजना क्रमांक 94 से महालक्ष्मी नगर तक 1.3 किमी का पहुंच मार्ग बनाने का निर्णय लिया गया। इस बाबद 4.22 करोड़ का टेंडर मंजूर किया गया।
  • योजना क्रमांक 78-ए लोहा मण्डी से ए.बी.रोड़ जोड़ने वाले 30 मीटर चैड़े सीमेंन्ट कांक्रीट रोड़ निर्माण करने का निर्णय लिया गया।

ये रहे बैठक में मौजूद

बैठक में आईडीए चेयरमैन जयपालसिंह चावड़ा, कलेक्टर मनीष सिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल, बी.के. चैहान-मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग,  नरेन्द्र पण्डवा- वन संरक्षक,  एस.के. मुद्गल-संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश विभाग,  संजय मोहासे, म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं., अजय श्रीवास्तव-अधीक्षण यंत्री, पी.एच.ई. एवं विवेक श्रोत्रिय, मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आईडीए उपस्थित थे।