कैलाश पूरी में धूमधाम से निकले भगवान श्री राम
पुरे उत्साह के साथ निकली राम रथ यात्रा ,पूरी कैलाश पूरी ने रंगोली सजा किया श्री राम का स्वागत ,घरों में जले दीप ,रामनवमी पर दिखा दिवाली सा नज़ारा ,युवाओं में देखने को मिले अभूतपूर्व उत्साह ,अखाड़ों में बालिकाओं ने दिखाया जोहर ,राणा प्रताप और वीर शिवाजी के गीतों से गुंजायमान हुआ वातावरण ,रामसेतु की पवित्र शिला भी रही आकर्षण का केंद्र !
द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर
यूँ तो इस वर्ष सम्पूर्ण भारत के लिए रामनवमी का अपना विशेष महत्त्व रहा ,500 साल के वनवास के बाद प्रभु श्री राम पुरे वैभव के साथ अवध में विराजित हुए ,सूर्य तिलक भी हुवा ,खुद प्रधानमंत्री ने अपने विशेष विमान में इस अभूतपूर्व पल के दर्शन किये !
रामनवमी के पावन पर्व पर ऐसा ही एक आयोजन श्रीराम जिम के युवाओं ने कैलाशपुरी बंगाली चौराहा पर राम रथ यात्रा निकाल कर किया ,3 किलोमीटर चली इस रथ यात्रा में जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया और स्थानीय रहवासियों ने घर के आंगन में रंगोली सजाकर प्रभु श्री राम की रथ यात्रा का स्वागत किया ! घरों में दीप जलाए गए और दिवाली जैसा नज़ारा भी देखने को मिला !इसी वर्ष जनवरी माह में प्रभु श्री राम अवध में पूरे वैभव के साथ विराजमान हुए इसीलिए यह रामनवमी संपूर्ण भारत के लिए एक विशेष महत्व रखती हे !
राणा प्रताप और महाराज शिवाजी के गीतों से गुंजायमान हुआ पूरा वातावरण
रथ यात्रा में जो खास बात रही वह थी युवाओं में अपार उत्साह अक्सर धार्मिक आयोजनों में वरिष्ठों की ही सहभागिता देखने को मिलती है लेकिन इस रथ यात्रा में बड़ी संख्या में युवाओं ने सहभागिता रही और उत्साह भी अलग ही देखने को मिला ! अखाड़े में बालिकाओं ने भी अपने जौहर दिखाए और महाराणा प्रताप और महाराज शिवाजी के गीतों से संपूर्ण वातावरण में अलग ही नजारा देखने को मिला ! रामसेतु से ले गयी पवित्र शिला भी रथ यात्रा में शामिल रही ,शिला के जल के छींटे लेने के लिए भी रहवासियों में खासा उत्साह देखा गया !
रथ यात्रा का नेतृत्व राजाराम उस्ताद ने किया और आयोजन धर्मेंद्र पालीवाल, विकास जोशी ,विपिन पाटीदार ,देवेंद्र जोशी ,योगेश अग्रवाल, विनोद मिस्त्री ,गौतम राठौड़ ,बलिराम राठौर और दीपक धीमन ने किया रथ यात्रा में भाजपा और संघ से जुड़े कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल रहे !