वैक्सीनेशन नहीं तो अब बैंकों में भी नो इंट्री

अगर किसी को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज नही लगा है तो उसे बैंक में प्रवेश नही मिलेगा। 1 दिसंबर से इंदौर में सख्ती की जा रही है। इसके अलावा मॉल्स और कई अन्य जगह यह सख्ती शुरू हो गई है। यहां लोगों को तभी प्रवेश दिया जा रहा है, जब वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखा रहे हैं।

वैक्सीनेशन नहीं तो अब बैंकों में भी नो इंट्री
vaccination

कलेक्टर के आदेश के बाद बैंकों ने लिया फैसला, 1 दिसंबर के बाद दिखाना होगा वैस्सीनेशन सर्टिफिकेट

इंदौर जिले में 30 नवंबर तक वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा करना होगा, नहीं हर सार्वजनिक जगह लगेगा बैन

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

प्रशासन के आदेश के अनुसार बैंकों में आने वाले ग्राहकों को यह बताया जा रहा है कि वे 30 नवंबर तक टीके की दूसरी डोज लगवा लें। इसके बाद 1 दिसंबर से ऐसे ग्राहकों का प्रवेश रोक दिया जाएगा, जो दूसरी डोज लगवाकर नहीं आए हैं। प्रवेश के पहले उनके वैक्सीनेशन के प्रमाण-पत्र देखे जाएंगे।

इंदौर में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर हर स्तर पर प्रशासन प्रयास कर रहा है। लोगों को कोरोना टीके की दूसरी डोज लगवाने को प्रेरित किया जा रहा है। प्रशासन के प्रयासों से इंदौर में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50 लाख के ऊपर पहुंच गया है, लेकिन अब भी सेकेंड डोज लगवाने वालों की संख्या में काफी कमी है।

रोको टोको अभियान रहेगा जारी

इसके चलते हर जगह रोको-टोको अभियान शुरू किया गया है। माल्स, सिटी बसों और अन्य स्थानों के साथ अब बैंकों ने भी तय किया है कि कोरोना का, दूसरा डोज न लगवाने वाले ग्राहकों को 1 दिसंबर से बैंक में प्रवेश नहीं मिल पाएगा। ऐसे में ग्राहक बैंक जाकर लेनदेन और अन्य काम नहीं कर पाएंगे। वहीं आइटी-बीपीओ कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के लिए यह अनिवार्य किया है कि वे 30 नवंबर तक टीके की दूसरी डोज अवश्य लगवा लें। 

मजदूरों को भी नहीं मिलेगा काम

कलेक्टर मनीष सिंह ने बैंक, कियोस्क संचालक, निजी ठेकेदार, आइटी कंपनियों के प्रतिनिधियों की बैठक में साफ कर दिया कि कोई भी शासकीय और निजी ठेकेदार ऐसे मजदूरों से काम नहीं कराएगा, जिन्हें टीके की दूसरी डोज नहीं लगी है। ठेकेदारों को कहा कि उनके पास काम करने वाले स्टाफ और मजदूरों को कोरोना के टीके का दूसरा डोज लग जाए। बिल्डर और कालोनाइजरों की जिम्मेदारी होगी कि उनके यहां कार्य कर रहे मजदूर वैक्सीन की दूसरी डोज लगाए बिना नहीं रहेंगे।

सिटी बसों में प्रवेश बंद

इधर सिटी बसों में शुक्रवार से ही कोरोना की सेकेंड डोज न लगवाने वालों का प्रवेश बंद कर दिया गया। इसी तरह म़ॉल्स में भी देखा जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति कोरोना फुल वैक्सीनेशन का प्रमाण-पत्र दिखाकर ही इंट्री कर सके। 30 नवंबर तक कोरोना का वैक्सीनेशन न हासिल करने वालों को हर जगह दिक्कत होगी।