नहीं रुक रहा अवैध कब्जा, भू माफियाओं के हौसले बुलंद
विधवा हर जगह गुहार लगा लगा कर हो रही परेशान लेकिन कोई भी मदद को तैयार नहीं
द एक्स्पोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर
मामला खजराना गांव के सर्वे क्रमांक 1127 का हे जिस पर एक ही परिवार के दो पक्षों में काफी समय से विवाद चल रहा हे और प्रकरण जिला कोर्ट में पंजीबद्ध होकर विचाराधीन भी हे ! उसी सर्वे से संबंधित एक पक्ष की शिकायत पर दूसरे पक्ष इस्लाम, यूसुफ और इरफान पर खजराना थाने में एफ आई आर दर्ज हुई हे ! इसी f.i.r. का फायदा उठाकर भूमाफिया इस्लाम पति शफी मुस्ताक पिता शफी द्वारा एफ आई आर दर्ज होने के बाद खाली एवं विवादित भूमि पर पहले बाउंड्री वॉल फिर लोहे के पाइप डालकर अब हरी नेट बांधकर चद्दर ठोकने की तैयारी की जा रही है !
दरअसल जिस भूमि पर इस्लाम पिता शफी और मुश्ताक पिता शफी द्वारा कब्जा किया जा रहा है उस पर उनका वैधानिक दृष्टि से कोई अधिकार ही नहीं बनता है और दोनों ही लिस्टेड भूमाफिया की श्रेणी में आते हैं ! इस्लाम ,यूसुफ और इरफान के परिवार की एक महिला द्वारा लगभग हर फोरम पर दस्तावेजी साक्ष्य के साथ अतिक्रमण रुकवाने की गुहार की जा रही है लेकिन शासन प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा इस ओर ध्यान नहीं दे रहा हे और भू माफियाओं द्वारा पूरी दावेदारी के साथ कब्जा लगातार जारी है ! यहाँ पर सबसे महत्वपूर्ण बात यह हे की जिन पक्षों के बिच विवाद हे उनमे से एक भी पक्ष मुके पर मौजूद नहीं हे और किसी और के द्वारा ही ज़मीन पर कब्ज़ा लगातार जारी हे !
दो पक्ष के विवाद में तीसरे की बल्ले बल्ले
असल विवाद सर्वे नंबर 1114/1 ,1116,1127,1142 और1146 का है जिसमें दो पक्ष सत्तर मम्मू,मुमताज़ बेगम,रशीद जैनबबी ,लतीफ़,शहजाद ,फरीदाबी ,बबिता पिता सत्तार विरुद्ध इस्लाम पिता दाऊद यूसुफ पिता दाऊद इरफान पिता इस्लाम के बीच चल रहा है जिसमें उच्च न्यायालय द्वारा इनके बीच हुए बटवारा दिनांक 2010 और संभागआयुक्त द्वारा 2012 में कर दिया गया था जिसमें 1127 सर्वे नंबर पर इस्लाम पिता दाऊद एवं अन्य का कब्जा माना गया है और सर्वे नंबर पर स्थगन आदेश की भी पुष्टि वर्ष 2019 में कर दी गई ! बावजूद उसके एक तृतीय पक्ष इस्लाम पिता शफी और मुस्ताक पिता शफी द्वारा भूमि पर अवैध कब्जा लगातार किया जा रहा है !
यही भूमाफिआ प्राधिकारण की 125 करोड़ की भूमि पर अवैध पटेल नगर बसा चूका हे
इस्लाम पिता शफी और पूर्व में भी खजराना थाने में कई प्रकरण दर्ज हैं और इंदौर विकास प्राधिकरण की योजना क्रमांक 134 और योजना क्रमांक 171 में सम्मिलित शासकीय सीलिंग का सर्वे नंबर 325/3/4 ,325/3/6 ,325/3/2/1 ,325/3/2/2 ,325/3/5 ,325/3/7 कुल रकबा लगभग 7 हेक्ट पर अवैधानिक तरीके से पटेल नगर बसा दिया गया है जिसकी जांच अब इंदौर विकास प्राधिकरण कर रहा है !
भू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस प्रशासन भी इनके इस कृत्य पर मौन साधे हुए हैं और लगातार कब्जे होने दे रहा है ! इस्लाम पिता दाऊद के परिवार वालों द्वारा पुलिस प्रशासन को सारे दस्तावेज उपलब्ध भी करा दिए गए हैं न्यायलय के स्थगन आदेश के बाद भी अभी तक कब्जा रोकने की कोई कार्यवाही पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं की जा रही है!