बूस्टर डोज न लगवाने वाले सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिलेगा वेतन
बूस्टर डोज नहीं लगवाने वाले शासकीय कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलेगा। साथ ही ऐसे स्कूल जिन्होंने 15 से 17 वर्ष तक के बच्चों को टीका लगाने के लक्ष्य को पूरा नहीं किया है, उनके विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई की जायेगी। कलेक्टर ने इसको लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं।
कलेक्टर ने बच्चों का टीकाकरण पूरा न करने वाले स्कूलों पर भी सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.
कलेक्टर मनीष सिंह ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुई टीएल बैठक में जिले में टीकाकरण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विभागवार कर्मचारियों के संबंध में टीकाकरण की जानकारी लेकर निर्देश दिये है कि जिले में ऐसे सभी फ्रंट लाइन और हेल्थकेयर वर्कर जिनकी अवधि बूस्टर डोज लगाने की हो चुकी है, वे शीघ्र तीसरा डोज लगवायें।
कलेक्टर ने साथ ही सख्त हिदायत दी कि अपने सभी कर्मचारियों का बूस्टर डोज लगवाने का कार्य शीघ्र पूरा किया जाये। कोई भी कर्मचारी टीकाकरण से वंचित नहीं रहे। बूस्टर डोज के लिए ड्यू हो चुके ऐसे डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ जिन्होंने बूस्टर डोज नहीं लगाया है, उनका भी वेतन आहरित नहीं किया जाये। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि टीकाकरण कोरोना से बचाव का सबसे कारगर माध्यम है।
सभी स्कूलों को करें चिन्हित
कलेक्टर ने अफसरों को यह भी कहा कि ऐसे सभी स्कूल चिन्हित किए जाएं, जिन्होंने 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को टीकाकरण का लक्ष्य पूरा नहीं किया है। स्कूल चाहे निजी हो या सरकारी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु चंद्र, अपर कलेक्टर पवन जैन, अभय बेडेकर, अजय देव शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।