२ साल बाद हनुमान जन्मोतस्व पर शहर भर में दिखा उत्साह का माहौल जगह जगह रैलियां ,शोभा यात्रा और भंडारों का हुवा आयोजन !
कल पुरे शहर में देखने को मिला उत्सव का माहौल ,पुरे शहर ने बाबा बजरंग से प्रार्थना में माँगा महामारी से बचाने का आशीर्वाद ,पूरा शहर हुवा केशरिया ,जय-जय सियाराम के नारों से गुंजायमान हुआ पूरा इंदौर ,कई जगह मंत्री उषा ठाकुर , विधायक हार्डिया और भा.ज. पा. के कई बड़े नेता रहे शामिल
तिलक नगर स्थित सालासर बालाजी हनुमान मंदिर की भव्य शोभा यात्रा में अनेक श्रद्धालु शामिल हुए! शोभा यात्रा का मार्ग में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया! श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास के साथ शोभायात्रा में भजन कीर्तन किए! तत्पश्चात यात्रा का समापन सालासर बालाजी मंदिर प्रांगण में हुआ बालाजी महाराज की भव्य महाआरती की गई जिसमें मुख्य रूप से विधायक श्री महेंद्र हार्डिया भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे जी नगर उपाध्यक्ष श्री मुकेश मंगल जी, राजेश उदावत,भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष दीपेश पालवीया, जी महामंत्री दुर्गेश जलोदिया जी ,पूर्व पार्षद अजय सिंह नरूका ,श्रीमती आशा उल्हास सोनी जी अभिषेक सोनी अंकित चौहान राजेश्वरी शर्मा गौरव डाबर श्री रमेश जैन श्री अविनाश पचौरी श्री अमन बजाज दिनेश झंझरी अनेक वरिष्ठ जन उपस्थित थे
हनुमानजी के जन्मोत्सव अवसर पर शहर के पश्चिम क्षेत्र में भव्य भगवा वाहन रैली निकाली गई। वाहन रैली में हजारों की संख्या में शामिल हुए हनुमानजी के भक्तों ने जय-जय सियाराम के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान कर दिया।
जानकारी देते हुए हिन्दूवादी नेता यात्रा संयोजक भवानी कुशवाह ने बताया कि मानस सामाजिक उत्थान समिति द्वारा 14 वर्षों से भगवान हनुमानजी के जन्मोत्सव पर यात्रा निकाली जाती है। इस वर्ष इस यात्रा को भगवा वाहन रैली का रूप दिया गया है। यह रैली शाम पांच बजे अन्नपूर्णा मंदिर दशहरा मैदान से निकाली गई जो हनुमान चौक धोबी घाट पर संपन्न हुई। इस दौरान मार्ग में जगह-जगह पर रैली का भव्य स्वागत विभिन्न मंचों से किया गया। मुख्य रूप से सुश्री उषा ठाकुर मंत्री पर्यटन,संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, मात्र शक्ति पर्यटन मंत्री दीदी उषा ठाकुर और भारतीय हिंदू सेना प्रदेश अध्यक्ष लता पवार , मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन की जिला अध्यक्ष रितु छाबड़ा ,गीता कुशवाह ,वंदना दोषी, इंदु श्रीवास्तव ,चंदा खत्री और अन्य मात्र शक्तियों ने भाग लिया मधु वर्मा पूर्व इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष ,मनोज ठाकुर भाजयुमो जिला अध्यक्ष ,राकेश कुशवाह भी शामिल थे ।
रैली के समापन पर भगवान हनुमानजी की महाआरती कर श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया गया। श्री कुशवाह के मुताबिक मानस सामाजिक उत्थान समिति कार्यकतार्ओं द्वारा पुलिस का सहयोग करते हुए ट्रेफिक व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया गया।