एयरोपोनिक फार्मिंग : अब हवा में उगेगा आलू

आलू से सोना बनाने की मजाक तो हम लोग सुनते आए हैं , लेकिन अब आलू हवा में उगेगा यह एक हकीकत है !

एयरोपोनिक  फार्मिंग :  अब हवा में उगेगा आलू

द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क -इंदौर

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत आने वाले इस संस्थान ने हवा में आलू के बीज उत्पादन की यह अनोखी तकनीक विकसित की हे  ,ऐसा माना जा रहा हे  कि इस तकनीक के प्रभाव में आने के बाद देश में आलू का उत्पादन बढ़ने के साथ-साथ किसानों की आय में भी इजाफा होगा !

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि खेती और किसानी को आसान बनाने की कवायद सरकार की तरफ से लगातार जारी है ! इसको लेकर नई नई तकनीक लॉन्च होती रही है , अब इसी कड़ी में एयरोपोनिक विधि द्वारा विषाणु रोग मुक्त आलू बीज उत्पादन के लिए केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान शिमला और मध्य प्रदेश सरकार ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं , केंद्रीय आलू अनुसंधान केंद्र काफी वक्त से इस तकनीक पर काम कर रहा था अब इस अनुबंध के साथ मध्य प्रदेश बागवानी विभाग को इस तकनीक का लाइसेंस देने का अधिकार दिया गया हे  जिसके बाद आलू उत्पादन के क्षेत्र में अच्छा खासा विकास देखने की उम्मीद जताई जा रही हे !

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत आने वाले संस्थान ने हवा में आलू के बीज उत्पादन की यह अनोखी तकनीक विकसित की हे !  नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा ICAR  द्वारा विकसित इस एयरोपोनिक तकनीक से देश के कई हिस्सों में आलू के बीजों की उपलब्धता किसानों का आसान हो जाएगी , इस तकनीक के प्रभाव में आने के बाद देश में आलू का उत्पादन बढ़ने के साथ-साथ किसानों की आय में भी इजाफा होगा !

एयरोपोनिक तकनीक के माध्यम से पोषक तत्व को धुधं के रूप में जड़ों में छिड़का जाता हे  ,पौधे का ऊपरी भाग खुली हवा और प्रकाश में रहता हे !  इस तकनीक से आलू उगाने  के दौरान मिट्टी का उपयोग नहीं किया जाता है ऐसे में फसल में मिट्टी जनित रोगों के लगने की संभावना भी कम रहती हे  जिससे किसानों का नुकसान काफी हद तक कम हो सकता हे !