विकास के लिए जमीन लूंगा व्यापार के लिए ना लूंगा ना लेने दूंगा शिवराज सिंह चौहान
भोपाल में किसान आंदोलन में बोले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,गड़बड़ करने वाले अधिकारीयों को नौकरी करने लायक नहीं छोड़ने की बात भी कही
द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल में किसानों की बड़ी संख्या को देख मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद पहुंचे धरना स्थल पर ! मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा नहीं हो सकता कि किसान भोपाल आए और मामा कहीं और चले जाए ! उन्होंने कहा सरकार हम किसानों के लिए चला रहे हैं ना कि अफसरों के लिए ! यूरिया की कालाबाजारी ,बिजली संकट ,जल चुके ट्रांसफार्मरों को बदलने , किसानों की आय बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री ने अपनी प्रतिबद्धता फिर दोहराइ ! उन्होंने इस बात को भी माना कि कई बार अफसरों द्वारा किसानों को हो रही परेशानी के बारे में सरकार को नहीं बताया जाता हे इसी कारण किसान परेशान होते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा हर 3 महीने में मैं खुद किसानों के साथ बैठकर चर्चा करूंगा ! समस्याएं आती रहती हैं और उनका निराकरण सही समय पर हो जाना बहुत जरूरी है ! जल चुके ट्रांसफार्मरों को 36 घंटे में बदलने का भी आश्वासन किसानों को दिया !
भूमि अधिग्रहण और विकास प्राधिकरण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा के विकास के लिए मुझे जमीन लेना पड़ेगी और विकास के लिए कभी भी किसान विरोध नहीं करता लेकिन व्यापार के लिए मैं अब जमीन ना लूंगा ना लेने दूंगा ! सिंचित भूमि का संरक्षण सरकार की जिम्मेदारी है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार इसके संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है ! भारतीय किसान संघ की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि समय-समय पर किसान संघ ही किसानों की समस्या सरकार के सामने रखता है और इसके लिए मैं संघ का आभारी भी हूं ! राजस्व मामलों को निपटाने के लिए उन्होंने विशेष शिविर तहसील स्तर पर लगाने की बात कही और हर 3 महीने में किसान मंच की बैठक करने का भी आश्वासन उन्होंने दिया! डिफाल्टर हो गए किसानों के ब्याज को भरने की भी बात मुख्यमंत्री ने कही ! बरसों से सरकारी भूमियों पर कृषि कर रहे आदिवासी किसानों पर अब मिलेगा उस भूमि का अधिकार ! कृषि पंप अनुदान योजना और बलराम तालाब मुख्यमंत्री किसान सड़क बस योजना को फिर से चालू करने की बात भी मुख्यमंत्री ने कही ! उन्होंने कहा की किसानों की हर मांग पूरी की जाएगी कुछ की घोषणा उन्होंने मंच से ही कर दी और बाकी के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा कर जल्दी समस्याओं को निपटाने का आश्वासन भी दिया! गन्ना किसानों को भी कंपनियों से पैसे जल्द दिलवाये जायेंगे !