लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरने से संबंधी दिशा-निर्देश
लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए सरकार की गाइड लाइन का पालन करना जरूरी है, अन्यथा योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। एजेंटों के चक्कर में न फंसकर सरकारी कियोस्क से ही संपर्क करें।
लाड़ली बहना योजना का लेना है लाभ तो इन दिशा निर्देशों का ध्यान रखें
द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क, भोपाल।
मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने अपनी बहनो के लिए लाड़ली बहना नाम से एक महत्वपूर्ण योजना चालू की है जिसमे महिलाओ को 1000 रूपए प्रतिमाह दिए जायेंगे! जानिए योजना का लाभ किस तरह से ले सकती हैं आप-
लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरने से संबंधी दिशा-निर्देश
- 1. 25 मार्च से कैंप के माध्यम से फॉर्म भरे जाएंगे
- 2. कैंप की व्यवस्था आपके गांव/वार्ड में ही होगी
- 3. आवेदक महिला को स्वयं कैंप स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा, जिससे उसकी लाइव फोटो ली जा सके
इन जानकारियों के साथ कैंप में होना होगा उपस्थित
- 1. परिवार व स्वयं की समग्र आईडी
- 2. समग्र में ई-केवायसी होना अनिवार्य है
- 3. स्वयं का आधार कार्ड जोकि बैंक खाते से लिंक हो।
- 4. समग्र एवं आधार में हितग्राही की जानकारी समान होना चाहिए
ध्यान रहे :
- आधार/समग्र/ई-केवायसी का अपडेट कार्य 25 मार्च 2023 से पहले करवा लें।
- इस योजना के लिए आय प्रमाण पत्र एवं मूल निवासी प्रमाण पत्र की आवश्यक्ता नहीं है।
- यह प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है। योजना के लिए किसी निजी एजेंसी/दलाल को फॉर्म भरने हेतु कोई राशि न दें।