बहुचर्चित मेघदूत उपवन घोटाले में हुई सजा

कई भाजपा नेता और अधिकारियों को हुई जेल

बहुचर्चित मेघदूत उपवन घोटाले में हुई सजा

 द एक्सपोज लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर

बहुचर्चित मेघदूत उपवन घोटाले में जिला कोर्ट के विशेष न्यायाधीश संजय कुमार गुप्ता ने  आज अपना फैसला सुनाया ! प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों को 3 साल की सजा सुनाई गई हे  !

मेघदूत घोटाले में लोकायुक्त पुलिस ने दर्ज किये केस में आरोपी पूर्व एमआईसी सदस्य सूरज केरो ,पूर्व पार्षद कैलाश यादव, राजेंद्र सोनी ,केशव पंडित तत्कालीन नगर शिल्पज्ञ  एम् डगवान्कार , तत्कालीन सहायक शिल्पज्ञ  सुरेश कुमार जैन, तत्कालीन सहायक संचालक ऋषि प्रसाद गौतम, विद्यानिधि श्रीवास्तव और अमानुल्लाह खान हे !  विचाराधीन प्रकरण की सुनवाई के दौरान एक आरोपी तत्कालीन  कार्यपालन यंत्री अशोक बेजल  की मृत्यु हो गई थी ! कैरो  फिलहाल भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हे लोकायुक्त  तरफ से विशेष लोक अभियोजक आशीष कुमार खरे ने पैरवी करी ! सभी आरोपी पहले भी जा चुके हैं जेल ! जून 2015 में विशेष न्यायालय ने  एमआईसी सदस्य सूरज कैरो  ९ अन्य नेताओं और अधिकारियों को जेल भेज दिया था 

वर्ष 2003 में  नेता प्रतिपक्ष छोटू शुक्ला ने लोकायुक्त को शिकायत की थी कि MIC  सदस्यों ने षड्यंत्र कर शासन को लाखों रुपए का राजस्व की चपत लगाई है उन्होंने यह भी शिकायत की थी कि पहले से विकसित मेघदूत गार्डन के सुंदरीकरण के नाम पर ढाई करोड़ रुपए फूंक दिए शासन की स्वीकृति के बगैर छोटे-छोटे प्रस्ताव बनाकर ठेकेदारों से काम कराया गया !

एक इंजीनियर  कर चुके हैं आत्महत्या घोटाले मामले से जुड़े एक तत्कालीन इंजीनियर नेहलानी  ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी !