कुख्यात भूमाफिआ इस्लाम पिता शफी पटेल 1 वर्ष के लिए जिला बदर ।
भूमाफिआ पर अवैध कब्ज़े ,सरकारी ज़मीन बेचने ,गुंडागर्दी ,जान से मारने के कई मामले पूर्व से ही दर्ज थे ,पूर्व में सेटिंग के चलते बचता जा रहा था ,इंदौर पुलिस कमिश्नर ने जारी किया आदेश ! पटेल नगर की ज़मीन का कब्ज़ा लेने में अब प्रशासन को होगी आसानी ,अतिक्रमण तोड़ने की राह होगी आसान !
एक्सपोज़ लाइव लगातार कर रहा था मामले उजागर
100 करोड़ ज़्यादा की सरकारी ज़मीन पर अवैध पटेल नगर बनाया
पारिवारिक विवादों के चलते किसी और की ज़मीन पर दबेलदारी से किया था कब्ज़ा
द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर
आरोपी पर पूर्व से इंदौर जिले के विभिन्न थानों पर दर्ज है 09 अपराध खजराना थाना क्षेत्र का बदमाश इस्लाम पटेल पिता शफी पटेल निवासी मस्जिद चौक गोया रोड खजराना इंदौर! जिस पर इंदौर जिले में खजराना, एमआईजी ,कनाडिया, पलासिया थानों पर हत्या का प्रयास, मारपीट, 420 के 9 प्रकरण पंजीबद्ध है ! जिसके विरुद्ध पुलिस ने लगातार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की फिर भी बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था! जिस पर पुलिस आयुक्त इंदौर मकरंद देवस्कर द्वारा इस्लाम पटेल पिता सफी पटेल को 1 वर्ष के लिए इंदौर एवं इंदौर जिले से लगे उज्जैन देवास धार एवं खरगोन जिले की सीमाओं से निष्कासन आदेश पारित किया गया ! इसके पालन में आज दिनांक को इस्लाम पिता शफी पटेल को निष्कासन आदेश तामिल किया गया !
गौरतलब हे की एक्सपोज़ लाइव लगातार मय दस्तावेजी साक्ष्य भूमाफिया की करतूतों को उजागर कर रहा था ,इंदौर विकास प्राधिकरण की महत्तवाकांक्षी योजना में शामिल लगभग 150 करोड़ की ज़मीन पर भूमाफिया द्वारा अवैध रूप से पटेल नगर बसा दिया गया हे ! इतना ही नहीं किसी परिवार के 2 सदस्यों की बीच चल रहे विवाद का फायदा उठा उसने अवैध रूप से कब्ज़ा भी कर लिया था ! भूमाफिया के होंसले इतने बुलंद थे की निगम हर बार कार्यवाही करने जाता था लेकिन बेरंग उसे लौटना पड़ता था,जिसे अब निगम द्वारा अंजाम दिया जा सकता हे और ज़मीन का कब्ज़ा भी विधिवत प्राधिकरण को दिया जा सकता हे !
अभी हाल ही में कलेक्टर टी इल्लया राजा ने पटेल नगर में इस्लाम द्वारा बना लिए गए बेशकीमती फार्म को ध्वस्त करा ज़मीन का कब्ज़ा लिया था ! अभी और भी मामले कुख्यात भूमाफिया के उजागर होंगे !