जुलाई के प्रथम सप्ताह में चालू होगा खजराना फ्लाईओवर

इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे खजराना फ्लाईओवर का निरीक्षण क्षेत्र के विधायक महेंद्र हार्डिया द्वारा किया गया ,लगभग समय सीमा में तैयार होने जा रहा फ्लाईओवर ,चारों तरफ से जनप्रतिनिधि और प्राधिकरण को मिल रही बधाई

जुलाई के प्रथम सप्ताह में चालू होगा खजराना फ्लाईओवर

द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क इंदौर 

विधायक और पूरी टीम के द्वारा  कंक्रीट रोड बनाने के कार्य का शुभारंभ किया गया ! इस अवसर पर एमआईसी सदस्य  राजेश उदावत ,पार्षद पुष्पेंद्र पाटीदार ,मुद्रा शास्त्री  सहित  नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक एवं  कार्यकर्ता उपस्थित थे !

निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री  कपिल देव भल्ला ने बताया कि फ्लाई ओवर के ऊपर मासतिक (एक प्रकार का डामर का कार्य) लगभग पूर्ण होने को है और दोनों और के मार्गो पर कंक्रीट का कार्य प्रारंभ आज कर दिया गया हे, मुख्य कार्यपालिका अधिकारी  आर पी अहिरवार के निर्देशानुसार जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में मार्ग को चालू करने के प्रयास किए जा रहे हैं ! इस अवसर पर इंदौर विकास प्राधिकरण के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे !

शहर का पहला फ्लाईओवर जो समय सीमा में बनने जा रहा 

47 करोड़ की लागत से बन रहे फ्लाईओवर मार्च 2023 में शुरू किया गया था ,जो अब लगभग पूरा होने जा रहा हे ,तकरीबन 1200 पेड़ों को शुरुवात में सुपर कॉरिडोर और अन्य जगहों पर स्थानान्तरित भी किया गया था ! अभी भी छोटी मोटी अड़चने बाकि हैं ,लेकिन विधायक का कहना हे उन्हें भी जल्द सुलझा लिया जायेगा ! फ्लाईओवर को जल्द ही शहर को सौंपने के भी निर्देश विधायक द्वारा दिए गए !  

प्राधिकरण द्वारा जहां लवकुश चौराहा पर डबल डेकर ओवरब्रिज बनाया जा रहा है, जो अपनी तरह का अनूठा और सबसे विशाल ओवरब्रिज रहेगा, जिसकी ड्राइंग, डिजाइनिंग, कंसल्टेंट की प्रक्रिया भी चल रही है। 160 करोड़ रुपए से अधिक की लागत इस डबल डेकर ब्रिज की आएगी। वहीं खजराना, भंवरकुआ सहित अन्य प्रमुख चौराहों पर भी प्राधिकरण ओवरब्रिजों का निर्माण करवा रहा है।