सौ फीसदी बच्चों का टीकाकरण करवाने वाले स्कूल होंगे सम्मानित

इंदौर जिले में कोरोना से बचाव के लिये बच्चों के टीकाकरण के लिये चलाये गये अभियान के तहत 1 लाख 24 हजार से अधिक बच्चों को टीके लगाये गये। जिले में 1 लाख 94 हजार बच्चों को टीके लगाये जाने का लक्ष्य है। टीकाकरण से शेष 70 हजार बच्चों को टीके लगाने के लिये विशेष मुहिम चलाई जायेगी।

सौ फीसदी बच्चों का टीकाकरण करवाने वाले स्कूल होंगे सम्मानित
School Meeting for Vaccination

कोरोना से बचाव के लिये इंदौर जिले में 15 से 17 वर्ष के सवा लाख बच्चों को लगाये गये टीके

अब मात्र 70 हजार बच्चे ही बचे हैं टीकाकरण से, इनके लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

शनिवार को निजी तथा शासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों, संचालकों की बैठक हुई। इसमें ऐलान किया गया कि शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण करवाने वाले स्कूलों को 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया जायेगा। टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण करने के लिये संकुल विद्यालयों सहित उनके क्षेत्र में आने वाले एक-एक निजी विद्यालयों में विशेष टीकाकरण केन्द्र रहेंगे।

बैठक में सभी स्कूलों के संचालकों और प्राचार्यों को निर्देश दिये गये कि वे अपने-अपने स्कूलों का लक्ष्य यथाशीघ्र पूर्ण कर लें। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि निजी और शासकीय स्कूलों के प्रमुखों की यह जवाबदारी है कि वह भविष्य को सुरक्षित करने के लिये 15 से 17 वर्ष आयु तक के सभी बच्चों का टीकाकरण करवाये। समाज के सभी वर्गों को आगे आकर इस मुहिम से जुड़ना चाहिये।  

हर स्कूल की है जिम्मेदारी

कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत वर्ष-2005, 2006 तथा वर्ष 2007 में जन्मे प्रत्येक बच्चें का टीकाकरण किया जाना है, जो बच्चे स्कूलों में अध्ययनरत हैं, उनके टीकाकरण की जवाबदारी स्कूल प्रबंधन की है। वे यह सुनिश्चित करें कि उनके प्रत्येक बच्चें का टीकाकरण हो जाये। ऐसे बच्चें जिन्होंने स्कूल छोड़ दिया है, उन्हें भी चिन्हित किया जाये। ऐसे बच्चों को समाज की सहभागिता से टीकाकृत करवाये।

कलेक्टर ने यह भी कहा कि 15 से 17 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण के लिये संकुल विद्यालयों और उनके क्षेत्राअंतर्गत आने वाले एक-एक निजी विद्यालयों में टीकाकरण केन्द्र रहेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में आशा तथा आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से बच्चों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। सोमवार 17 जनवरी को शाम 4 बजे रवीन्द्र नाट्य गृह में आँगनवाड़ी तथा आशा सहायिकाओं की बैठक रखी गई है।

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. निशांत खरे, अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर, अपर आयुक्त नगर निगम संदीप सोनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।