करण, देव और मानव ने हासिल किया प्रथम स्थान

इंदौर,कॉर्पोरेशन एरिया वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा 6 जिलों इंदौर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, धार, झाबुआ की  अंतरजिला वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय श्रीराम जिम एमआर-9 रिंगरोड रोबोट चौराहे पर किया गया।

करण, देव और मानव ने हासिल किया प्रथम स्थान

इंटर डिस्ट्रिक्ट वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता इंदौर के श्रीराम जिम पर संपन्न

द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क, इंदौर।

इसका शुभारम्भ मध्यप्रदेश युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे एवं प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दविंदर सिंह खनूजा, सचिव डॉ. शरद नागर, इंदौर डिस्ट्रिक्ट वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विमल प्रजापत,  विक्रम अवार्डी श्री सुधीर जैकब द्वारा किया गया । श्री राम स्पोर्ट्स ग्रुप द्वारा डॉ. निशांत खरे जी का युवा आयोग के अध्यक्ष बनने पर सम्मान किया गया। 
 
डॉ. निशांत जी द्वारा प्रतियोगिता के प्रथम ग्रुप का पुरुस्कार वितरण  किया गया साथ ही डॉ. खरे ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अधिक सुविधा देने का वादा भी किया। उन्होंने प्रधानमंत्री के खेलों और युवाओं  के लिए मिशन की भी जानकारी दी । अतिथि स्वागत श्री विपिन पाटीदार एवं संचालन श्री संजय कराडे द्वारा किया गया। इस अवसर एडवोकेट  चंद्रशेखर चौधरी,  नरेन्द्र पाटीदार,  विनोद शर्मा  उपस्थित थे।

इन ग्रुप की प्रतियोगिता में निर्णायक का दायित्व संजीव राज़दान, जितेन्द्र स्वामी, प्रांजल सोलंकी, आकांक्षा कांबले, शुभम् जैन अभिकेश तिवारी, दिलीप भूरिया, हितेश पुरोहित, मनोज शर्मा, दिव्या गुर्जर, हर्षिता जांगिड़ ने निभाया।

सम्पन्न ग्रुप के परिणाम इस प्रकार हैं-

  • यूथ - 49 किलोग्राम में प्रथम  - करण भाबोर
  • यूथ -  55  किलोग्राम में प्रथम - देव भगोरे, द्वितीय - जीवन कुमार, तृतीय   गोकुल कुमावत  
  • सीनियर -55 किलोग्राम में प्रथम - मानव नाथ, द्वितीय सुमित विश्वास, तृतीय गुलाब सिंह।
  • यूथ - 61 किलोग्राम प्रथम विजयलाल बंजर,  द्वितीय - आयुष मेड़ा,
  • सीनियर - 61 किलोग्राम प्रथम - विकी नाथ।
  • यूथ - 67 किलोग्राम में प्रथम - सुजीत विश्वकर्मा, द्वितीय - अभिषेक कंदारे ।
  • सीनियर - 67 किलोग्राम में प्रथम - अभिजीत कराड़े, द्वितीय - कनिष्क राजपूत। 
  • यूथ - 73 किलोग्राम में प्रथम - विनायक पटेल, द्वितीय - हिमांशु नाथ, तृतीय  मनीष प्रजापति।
  • सीनियर - 73 किलोग्राम में प्रथम  तनिष्क पालीवाल।
  • यूथ -81 किलोग्राम में प्रथम आर्यन पाटीदार,  द्वितीय - सूर्या प्रताप, तृतीय आर्यन बोरासी।
  • सीनियर- 81 किलोग्राम प्रथम - विराट जाट।