कलेक्टर की जमीन पर अवैध आश्रम, रोक के बाद भी पुजारी ने नहीं रोका निर्माण

खजराना MR 9 पर आश्रम की आड़ में बन रही बहुमंज़िला इमारत पर पास ही मंदिर के पुजारी द्वारा लगातार निर्माण किया जा रहा है। इसके पहले भी एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ ने खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी, जिस पर प्रशासन द्वारा तत्काल संज्ञान ले कर काम भी रुकवा दिया गया था। मगर पुजारी के हौंसले इतने बुलंद हैं कि उसने निर्माण नहीं रुकवाया।

कलेक्टर की जमीन पर अवैध आश्रम, रोक के बाद भी पुजारी ने नहीं रोका निर्माण

एक्सपोज़ लाइव ने उठाया था मामला, पटवारी ने आकर काम रोकने का दिया था निर्देश

पुजारी ने प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए फिर शुरू करवा दिया निर्माण कार्य

प्रशासन की मिलीभगत या लापरवाही, शायद इमारत को पूरी करवाने का है इंतजार

द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क, इंदौर
 

अब जब कार्यवाही हुए कुछ दिन बीत चुके हैं, पुजारी द्वारा पुनः निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है। दरअसल जिस खसरे (532) पर निर्माण कार्य चल रहा है, उस पर पहले भी प्रशासन द्वारा अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्यवाही की जा चुकी है, बावजूद इसके वहां दुकानों का निर्माण कर लिया गया और अब उन्हीं दुकानों के ऊपर आश्रम के आड़ में बहुमंज़िला निर्माण शुरू किया जा रहा है।

अचंभित करने वाली बात यह है कि जब हमने वहां काबिज़ शख्स रवि से बात की तो उसका कहना था कि मैं इस भूमि का मालिक हूँ और मेरे द्वारा यह भूमि पुजारी को दान में दी गयी है। जिसकी पुष्टि संबंधित पटवारी को उसके द्वारा दिए गए मौखिक बयान में भी हो चुकी है। अब सवाल यह उठता है कि सरकारी ज़मीन दान में कैसे दी जा सकती है और ऐसा कृत्य करने वाले पर सीधे आपराधिक प्रकरण दर्ज क्यों नहीं किया जा रहा है? प्रशासन उसके प्रति नर्मी क्यों बरत रहा है? 

करेंगे कार्रवाई

हम तत्काल मौके पर टीम भेज निर्माण कार्य रुकवायेंगे और नोटिस दे कर समक्ष में सभी को बुलाया जायेगा। सरकारी भूमि का न दान दिया जा सकता है न लिया जा सकता है। अगर कोई ऐसा करता है तो उचित कानूनी प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

  • शेखर चौधरी, तहसीलदार