हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा का आगाज

संस्था पुरुषार्थ की पहल पर पूरे शहर से 11000 वाहन और 21 रथों  के साथ सनातनी धर्म को आगे बढ़ाने और पाश्चात्य संस्कृति को विलोपित करने के उद्देश्य से भव्य भगवा यात्रा  रविवार को MR 10 जंक्शन बाईपास से शुरू होकर पूरे इंदौर में भ्रमण कर मा अहिल्या की प्रतिमा राजवाड़ा  पर समाप्त होगी !

हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा का आगाज

11 हजार वाहनों, 21 सुसज्जित रथों  के साथ निकलेगी यात्रा, संस्था 'पुरुषार्थ' की पहल 

द एक्सपोज लाइव न्यूज़ नेटवर्क, इंदौर।

संस्था पुरुषार्थ के नानू राम कुमावत ने बताया कि पिछले वर्ष भी हमने सनातनी धर्म को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से पूरे शहर में झंडे वितरण का कार्यक्रम चलाया था और इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए इस वर्ष भी भव्य भगवा यात्रा निकाली जा रही है !

यात्रा के उद्देश्य के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से भारतीय संस्कृति पाश्चात्य संस्कृति का दबाव झेल रही है और युवाओं में पाश्चात्य संस्कृति के प्रति आकर्षण बढ़ा है, जो कि देश की अस्मिता के लिए घातक है राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए हमने सनातनी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए इस यात्रा का आयोजन किया है जिसमें लगभग 20 से 25000 की जनता शामिल होगी ! 

नानूराम का कहना हे भारत में कई धर्म मौजूद हैं और हम सभी एक दूसरे के धार्मिक भावना का सम्मान भी करते हैं , पाश्चात्य संस्कृति हमारी ऐसी ताकत को ख़तम करने के आज देश में पैर पसार रही हे जिससे हम सभी को एक बड़ा खतरा हे ! आज सनातन धर्म की विशेषता को पाश्चात्य देश भी अपना रहें हैं, लेकिन हमारे युवा पश्चिमी संस्कृति की तरफ आकर्षित हो रहें ,रहन सहन जीवन शैली सब कुछ आज पाश्चात्य संस्कृति से प्रभावित हे ! युवाओं में सनातनी विचारधारा और सनातनी जीवन शैली को आगे बढ़ाना हमारा उद्देश्य हे ! 

सुरक्षा और सुविधा का रखा जायेगा पूरा ध्यान 

संस्था पुरुषार्थ के एक अन्य सदस्य ने बताया की पुरे शहर से यात्रा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन का विकल्प रखा गया हे ,पुरे शहर से यात्रा में भाग लेने के लिए जनता में खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा हे ,आमजन की सुरक्षा और सुविधा  को मद्देनजर रखते हुए संस्था के करीब १२०० वोलटेयर्स जगह  जगह टोली बना कर तैनात रहेंगे !

किसी भी सूरत में यात्रा में शामिल लोगों और शहरवासियों को तकलीफ न हो इसका विशेस ध्यान रखा गया हे ! यात्रा का एकत्रीकरण सुबह 8.30 बजे लाभ गंगा के सामने बाईपास पर होगा ,यात्रा यहीं से शुरू हो कर खजराना रिंग रोड चौराहा ,मूसाखेड़ी ,आज़ाद नगर ,शिवजी प्रतिमा ,lig ,मालवा मिल ,रीगल होते हुए राजवाड़ा पर समाप्त होगी !