नववर्ष पर ग्राम खजराना में निकली भव्य श्रीराम पालकी यात्रा
कल गुड़ी पड़वा के अवसर पर ग्राम खजराना में समस्त ग्रामवासी द्वारा भव्य श्रीराम पालकी यात्रा निकाली गयी, यात्रा की शुरुवात शाम 6 बजे हुई जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
समाजजनों ने फूल बरसाकर श्री राम की पालकी का किया स्वागत
द एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क, इंदौर।
यात्रा खजराना स्थित श्री राम मंदिर से शुरू हुई, यात्रा के दृश्य देखते ही बन रहा था यात्रा में बड़ी संख्या में ढोल नगाड़े, डी.जे, बैंड व् झांझ मौजूद थे, जिनकी धून पर बुजुर्ग,महिलाए, बच्चे एवं युवा साथी नाचते गाते नजर आये।
पूरी यात्रा के दौरान जय श्री राम के नारो से यात्रा मार्ग गुंजायमान रहा यात्रा के स्वागत के लिए जगह जगह पर स्वागत मंच बनाये गए थे जिन पर शहर के कई गणमान्य उपस्थित थे व फूल बरसाकर श्री राम की पालकी का स्वागत कर रहे थे यात्रा में सर्व हिन्दू समाज के अध्यक्ष भी मौजूद रहे जो की यात्रा के संचालन में अपना योगदान दे रहे थे।
यात्रा में मुख्यरूप से श्री रामजी की पालकी, शिव जी की मूर्ति, एक बड़ी सी हनुमान जी की मूर्ति व एक नन्ही बालिका लक्ष्मी बाई के रूप में घोड़े पर बैठी हुई थी जो की आकर्षण का केंद्र थे पूरी यात्रा के दौरान शालिग्राम व्यायामशाला का अखाडा करतब दिखाते नजर आया, यात्रा का समापन जटा शंकर महादेव मंदिर के पास कालिका माता मंदिर पर आरती के पश्चात् रात्रि 9 बजे हुआ, यात्रा के दौरान सम्पूर्ण मार्ग पर पुलिस व्यवस्था चाक चौबन्द थी एवं पुलिस प्रशासन की निगरानी में यात्रा सम्पन्न हुई !