इंदौर में हुई जिला स्तरीय बेंच प्रेस कांपटीशन
इंदौर कारपोरेशन पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन एवं श्रीराम स्पोर्ट्स ग्रुप ने जिला स्तरीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन श्रीराम जिम एमआर-9 रोबोट चौराहा रिंग रोड पर किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टर संजीव राजदान एवं एनआईएस कोच जितेंद्र स्वामी ने किया।

श्रीराम जिम पर हुआ आयोजन, महिला खिलाड़ियों ने खूब बटोरे मैडल
द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.
प्रतियोगिता में पुरुस्कार वितरण रवि नरवरिया, अशोक दुबे, भारतीय जनता पार्टी के नगर मंत्री वीर सिंह चौहान, मंडल उपाध्यक्ष अर्पित पालीवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं युवा किसान संघ के सचिव विपिन पाटीदार, युवा किसान संघ के अध्यक्ष नीरज द्विवेदी, शिवशंकर पाल, साजन, विश्वामित्र आवार्डी डीसी दविंदर सिंह खनूजा, अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टर विमल प्रजापत ने किया।
प्रतियोगिता के निर्णायक संजीव राजदान, सुमित पालीवाल, धर्मेंद्र पालीवाल, सांत्वना शर्मा, रमेश नामदेव भीमसेन शर्मा, यूनुस पटेल, लुइस नरहोन रहे। तकनीकी समिति आदित्य द्विवेदी, अभिलाष सिकदर, शुभम जैन रहे। संचालन जितेंद्र स्वामी ने किया। आभार इंदौर कॉरपोरेशन पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष जैसी राठौर ने माना।
विजेता खिलाड़ी ये रहे
महिला वर्ग
0-43 किलोग्राम सब जूनियर- ऋषिका पचोरी प्रथम
0-47 किलोग्राम सीनियर- उर्वशी खत्री प्रथम
52-57 किलोग्राम सब जूनियर- साक्षी नरवरिया प्रथम
52-57 किलोग्राम जूनियर- भारती बड़ेले प्रथम
52-57 किलोग्राम सीनियर- विद्या बर्फा प्रथम, रिया सितलानी द्वितीय, भाविका बागोरा तृतीय
57-63 किलोग्राम सब जूनियर- सिद्धि पटेल प्रथम
57-63 किलोग्राम जूनियर- सुषमा पाटीदार प्रथम
57-63 किलोग्राम सीनियर- हर्षा यादव प्रथम, पिंकी बध द्वितीय, निवेदिता सोलंकी तृतीय
63 - 69 किलोग्राम सीनियर- प्रथम रजनी चौहान
63 - 69 किलोग्राम M- 1- प्रथम प्रीति अवस्थी
63 - 69 किलोग्राम M -3- मीरा राजदान
69- 76 किलोग्राम सब जूनियर, प्रथम रिया कौशल, द्वितीय अनुष्का शर्मा
69-76 किलोग्राम जूनियर, नैंसी टिकले प्रथम, निकिता राजपूत द्वितीय
69-76 किलोग्राम सीनियर- अनुभा पटेरिया प्रथम
69-76 किलोग्राम M1- रेखा अग्रवाल प्रथम
76-84 किलोग्राम सीनियर- दिव्या गुर्जर प्रथम
पुरुष वर्ग
0-53 किलोग्राम सब जूनियर- शुभम डोंगरे प्रथम, संचित सिंह द्वितीय, लकी फतरोड तृतीय
0-53 किलोग्राम जूनियर- विशाल बडोडीया प्रथम, राज वनिया द्वितीय
53-59 किलोग्राम सब जूनियर, सुमित राजपूत प्रथम, रजत सिंह द्वितीय, पवन साहू तृतीय
53-59 किलोग्राम जूनियर- सुरेश पाटीदार प्रथम, रोहित इंदौरे द्वितीय, चंदन कुशवाहा तृतीय
0-59 किलोग्राम सीनियर- सुमित विश्वास प्रथम, शुभम राव द्वितीय