गुजराती कॉमर्स कॉलेज की टीम रनरअप, 2 खिलाड़ी यूनिवर्सिटी टीम में चयनित
पीएमबी गुजरात कॉमर्स कॉलेज की टीम उच्च शिक्षा विभाग की इंटर कॉलेज इंदौर डिस्ट्रीक्ट कब्बडी टूर्नामेंट में रनर अप रही
एक्सपोज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क
महाराजा रणजीतसिंह कॉलेज द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में गुजराती कॉलेज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और उसे रोमांचक फायनल में मामूली अंतर से हार मिली।
कबड्डी टीम ने इससे पहले माहेश्वरी कॉलेज, यूटीडी, महाराजा रणजीतसिंह कॉलेज जैसी सशक्त टीमों को पराजित किया। कॉलेज के दो खिलाड़ियों अभिषेक शर्मा व वेदांत वर्मा का चयन इंदौर जिला टीम में हुआ। इसके बाद इंदौर जिला टीम संभागस्तरीय टूर्नामेंट में भी विजयी रही। कॉलेज के इन दोनों खिलाड़ियों का चयन देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की टीम में भी हुआ है, जो वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में भाग लेगी। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय में कॉलेज गवर्निंग बॉडी के चेयरमेन नीतेशभाई तुरखिया, प्रिंसीपल कमलेश भंडारी, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर डॉ. अभय जैन, स्पोर्ट्स कमेटी के कन्वीनर डॉ. रफी मोहम्मद शेख, स्पोर्ट्स ऑफिसर सी.बी. होल्कर आदि ने स्वागत कर बधाई दी।