10 हजार रुपए के लिए साथी गार्ड ने ही कर दी हत्या

बाणगंगा थाना क्षेत्र में एलएनसीटी के सिक्यूरिटी गार्ड तिलकसिंह की उसके ही साथी गार्ड संतोष रघुवंशी ने गुरुवार रात हत्या कर दी। पुलिस ने एक ही दिन के भीतर हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार भी कर लिया।

10 हजार रुपए के लिए साथी गार्ड ने ही कर दी हत्या
banganga thana

बाणगंगा पुलिस ने गिरफ्तार किया हत्यारे को, सहयोगियों की तलाश

सांवेर रोड के एलएनसीटी कॉलेज में मिला था गार्ड का रक्तरंजित शव

द एक्सपोज लाइव न्यूज नेटवर्क, इंदौर। Indore News.

भिंड निवासी 64 वर्षीय तिलकसिंह पुत्र भूपसिंह नरवरिया हाल मुकाम सांवेर रोड, एलएनसीटी कॉलेज में गार्ड की नौकरी करता था। सुबह पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि तिलकसिंह मृत अवस्था में पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पूछताछ में पुलिस का संदेह उसके साथी गार्ड संतोष पर गया। पर वह पुलिस को गुमराह करता रहा। आखिरकार उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गया और हत्या करना कबूल कर लिया। संतोष ने बताया कि 10 हजार रुपए के लेन-देन के लिए उसने तिलक की हत्या की है।

एटीएम से निकाल लिए थे ज्यादा पैसे

सीएसपी (परदेशीपुरा) निहित उपाध्याय ने बताया कि तिलक की हत्या गला घोंटकर की गई है। कॉलेज के अन्य गार्डों से पूछताछ में सामने आया कि उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। वह पढ़ा-लिखा भी नहीं था और उसे कम दिखता है। इसलिए साथी गार्डों से ही एटीएम से रुपए निकलवाता था। इसके लिए संतोष को भी कार्ड दिया था।

पुलिस ने संतोष से पूछताछ की तो उसने बताया तिलकसिंह ने दो दिन पहले रुपये निकालने के लिए एटीएम दिया था। तब उसने उसके खाते का बैलेंस देख लिया और ज्यादा रुपये निकाल लिए। रात को तिलकसिंह से इस बात पर उसका विवाद हुआ और खाना खाते वक्त उसके सिर में लोहे की राड मार दी। बाद में उसका गला घोंट दिया। मामले में संतोष के सहयोगियों के बारे में पूछताछ चल रही है।